IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, रोहित के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
दक्षिण अफ्रीका के लंबे दौरे के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम इस साल पहली बार घर पर खेलती दिखेगी. टीम इंडिया घर पर नए साल की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ करेगी. भारत को अफगानिस्तान के साथ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैच कल यानी गुरुवार, 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा.
अफगानिस्तान सीरीज से नियमित कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है. दोनों लंबे वक्त बाद इस फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे. रोहित पारी का आगाज़ करेंगे, वहीं किंग कोहली तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे.
पहले टी20 में शुभमन गिल और संजू सैमसन का खेलना मुश्किल
पहले टी20 में स्टार ओपनर शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का खेलना मुश्किल है. दरअसल, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज़ कर सकते हैं. ऐसे में गिल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा को मिल सकती है. वह निचले क्रम में आते ही बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं.
रोहित और यशस्वी करेंगे पारी का आगाज़?
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा और तूफानी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज़ कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है. वहीं चार नंबर पर तिलक वर्मा और पांच नंबर पर विकेटकीपर जितेश शर्मा खेल सकते हैं. इसके बाद रिंकू सिंह का खेलना तय है.
स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल सात नंबर पर दिखेंगे. उनके साथ कुलदीप यादव या रवि बिश्नोई दूसरे स्पिनर की भूमिका अदा कर सकते हैं. तेज गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है.
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.
अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारत का फुल स्क्वाड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.