पहले रूस-युक्रेन फिर इजराइल-हमास युद्ध ने बढ़ाई टेंशन, भारत के इस राज्य पर पढ़ रहा असर
दुनिया में फिलहाल दो युद्ध चल रहे हैं. एक रूस और युक्रेन के बीच और दूसरा इजराइल और हमास के बीच… युद्ध इन जगहों पर लड़ा जा रहा है लेकिन इसका असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. और इस असर से भारत भी अछूता नहीं है. गोवा के प्रशासन का कहना है कि गोवा के टूरिज्म पर इस युद्ध का काफी प्रभाव पड़ा है.
गोवा के स्टेट टूरिज्म मंत्री रोहन खौंटे का कहना है कि गोवा के रेगुलर टूरिज्म पर दुनिया में चल रहे रूस-युक्रेन और इजराइल-हमास युद्ध का काफी प्रभाव है. अब पहले के मुताबिक लोग वहां नहीं आ रहे हैं. रूस, यूक्रेन और इजराइल वह तीन देश हैं जहां से गोवा में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन यहां के हालातों के चलते फिलहाल गोवा आने वालों की संख्या में काफी गिरावट आई है.
क्या बोले मंत्री रोहन खौंटे
इस बारे में विस्तार से बात करते हुए गोवा के स्टेट टूरिज्म मंत्री रोहन खौंटे ने बताया कि गोवा का टूरिज्म काफी प्रभावित है, लेकिन वह इससे उभरने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप पिछले एक साल में गोवा आए पर्यटकों की कुल संख्या पर जाएं, तो यह पिछले साल की तुलना में ज्यादा है. यह आंकड़े हमें बताते हैं कि गोवा में स्वदेशी लोगों का आना ज्यादा हुआ है जिससे दिक्कतें कम हुई हैं. हालांकि, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक गोवा में औसतन आठ दिन रुकते हैं, जबकि घरेलू पर्यटकों औसतन चार दिन ही रूक पाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम पर्यटकों को बेहतर से बेहतर सुविधा दें. इसके लिए हम अपने कुछ अनूठे पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के साथ, राज्य को पर्यटकों के लिए तैयार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- समुद्र में बढ़ेगी नौ सेना की ताकत, दुश्मनों पर कड़ी नजर रखेगा दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन, जानें खासियत
अभी क्या है स्थिती?
गोवा का टूरिज्म इंडस्ट्री की बात करें तो पर्यटन, राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 16 प्रतिशत का योगदान देता है. सरकार चाहती है कि अगले तीन सालों में यह बढ़कर 20 से 24 प्रतिशत हो जाए. इसके लिए कई तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं. गोवा अपनी शानदार बीचस और अपने कैथिलिक चर्च के लिए दुनिया में काफी प्रसिद्ध है.