IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की बेचैनी तो देखो, 3 महीने पहले ही टीम इंडिया को देने लगे चुनौती

वैसे तो टीम इंडिया के फिर से खेलने का इंतजार हर किसी को है. इन दिनों टीम ब्रेक पर है और अब अगले महीने उसकी वापसी होगी. मुकाबला बांग्लादेश से होगा, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी. यानी टीम इंडिया के चाहने वालों को थोड़ा इंतजार करना होगा लेकिन वो बहुत लंबा नहीं है. हालांकि, जिसका सबसे ज्यादा इंतजार है वो तीन महीने बाद शुरू होगा और ये है भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जोरदार टक्कर होगी. लेकिन जितना बेसब्र फैंस इस सीरीज को लेकर हैं, लगता है उससे ज्यादा तो ऑस्ट्रेलियाई टीम है और इसकी वजह है 10 साल से चला आ रहा उनका इंतजार. तभी तो 3 महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से बयानबाजी शुरू हो गई है.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा नवंबर में होगा और 22 नवंबर को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज का इंतजार हर किसी को रहता है, खास तौर पर भारतीय फैंस तो इसका ज्यादा इंतजार करने लगे हैं क्योंकि पिछले लगातार दो दौरों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराकर इतिहास रचा है. ऐसे में भारतीय फैंस तो यही चाहेंगे कि इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में भी वही कमाल करे और हैट्रिक पूरी करे.
10 साल का इंतजार करने को बेकरार ऑस्ट्रेलिया
टीम इंडिया ये हैट्रिक लगा पाएगी या नहीं, इसका फैसला ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन भी तय करेगा. ऑस्ट्रेलिया ने पिछली सीरीज में जीत की स्थिति में होकर भी सीरीज गंवाई थी और यही कारण है कि उसका इंतजार लंबा होता जा रहा है, जो अब उसके स्टार खिलाड़ियों को भी मानसिक तौर पर परेशान करता दिख रहा है. यही कारण है कि सीरीज शुरू होने से पहले ही उनकी बेचैनी बाहर आने लगी है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन के बयान में ये बेचैनी साफ नजर आई. उन्होंने ईएसपीएन-क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि वो पिछले 10 साल से टीम इंडिया को हराने का इंतजार कर रहे हैं और अभी ये काम पूरा नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि ये इंतजार बहुत लंबा हो चुका है और वो इसे खत्म करने के लिए भूखे हैं. लायन की बातों में घर में लगातार हारने की हताशा भी दिखी और उन्होंने कहा कि वो और उनकी टीम अपनी जमीन पर हालात बदलने के लिए ज्यादा बेकरार हैं. उन्होंने टीम इंडिया को एक बेहतरीन साइड जरूर बताया और कहा कि ये सुपरस्टार टीम है, जिसे हराना बहुत चुनौतीपूर्ण होने वाला है लेकिन वो इस हालात को बदलने और ट्रॉफी उठाने के लिए बेकरार हैं. लायन ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2 साल पुरानी टीम से अलग है और एक महान ऑस्ट्रेलियाई टीम बनने की राह पर है.
टीम इंडिया ने जीती लगातार 4 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 10 सालों से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को हाथ भी नहीं लगाया है. उसने आखिरी बार 2014-15 में ये सीरीज 2-0 से जीती थी लेकिन उसके बाद 2017 और 2023 में भारत दौरे पर हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2018-19 और 2020-21 में अपने घर पर भी उसे शिकस्त मिली थी. इस तरह टीम इंडिया ने लगातार 4 बार ये ट्रॉफी अपने नाम की है. हालांकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल जरूर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मात दी थी. इस बार ये सीरीज 5 मैचों की होने वाली है, इसलिए रोमांच पहले से ज्यादा होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *