IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने विराट-रोहित और बुमराह से की मुलाकात, अक्षरधाम मंदिर से है ये नाता
टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और पहले मैच में उसे शानदार जीत भी मिली. टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट जीतकर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया को अब अगला टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेलना है लेकिन उससे पहले ये टीम इस मैच की तैयारी के लिए 30 नवंबर से दो दिवसीय वॉर्मअप मैच खेलेगी. ये मुकाबला प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ होगा. वैसे इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज़ ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की है. कैनबरा में हुई इस मुलाकात में वो विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को देखकर काफी जोश में आ गए.
बुमराह-विराट के मुरीद अल्बानीज़
एंथनी अल्बानीज़ बड़ी गर्मजोशी से टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिले. उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की और साथ ही वो विराट कोहली से भी कुछ देर तक बातचीत करते नजर आए. कप्तान रोहित शर्मा उन्हें टीम के सभी खिलाड़ियों से मिला रहे थे. आर अश्विन, रवींद्र जडेजा सभी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम से मुलाकात की. एंथनी अल्बानीज़ पिछले दो सालों से ऑस्ट्रेलिया के पीएम हैं और आपको बता दें इनका भारत से एक खास नाता भी है.
Australian Prime Minister Anthony Albanese meets the Indian Cricket Team at Parliament House, chatting with Jasprit Bumrah and Virat Kohli. #ausvind #BGT2024@SBSNews pic.twitter.com/iyPJINCR7R
— Naveen Razik (@naveenjrazik) November 28, 2024
अक्षरधाम मंदिर के मुरीद एंथनी
एंथनी अल्बानीज़ पीएम मोदी के अच्छे दोस्त हैं. उनके पीएम बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं. एंथनी अल्बानीज़ की बात करें तो इनका दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से भी खास नाता है. दरअसल साल 2018 में जब एंथनी अल्बानीज़ पीएम नहीं थे तो वो इंडिया आए थे. उन्होंने 30 साल बाद राजधानी दिल्ली में कदम रखा था. एंथनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अकेले ही बिना सुरक्षा के अक्षरधाम चले गए थे. उन्होंने दिल्ली मेट्रो से अक्षरधाम मंदिर तक का सफर तय किया. एंथनी अक्षरधाम मंदिर को देख उसके मुरीद हो गए और उन्होंने वहां के लोगों की काफी तारीफ की. उनके मुताबिक भारतीय लोग काफी ज्यादा सम्मान देते हैं जो कि एंथनी को काफी पसंद आया.