IND vs AUS: जिसकी तारीफ करते नहीं थकते रोहित, सूर्यकुमार उसे ही टीम से बाहर कर देंगे!

वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन करते हुए 500 से ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर की आखिरी 2 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया में वापसी हो रही है. इन 2 मैचों में वो टीम के उप-कप्तान भी होंगे और ऐसे में अय्यर के लिए प्लेइंग 11 में जगह के लिए किसी को कुर्बानी देनी होगी.

शुरुआती 3 मैचों की धमाकेदार टक्कर के बाद एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. शुक्रवार 1 दिसंबर को टी20 सीरीज के चौथे मैच में दोनों की टक्कर होगी. टीम इंडिया चौथे मैच में ही सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी. हालांकि इस मैच में उसे प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ कड़े फैसले लेने होंगे क्योंकि श्रेयस अय्यर इस मैच के साथ वापसी कर रहे हैं और ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव को एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर करना होगा, जिसके साथ वो लगातार खेलते रहे हैं, जिसकी तारीफ कप्तान रोहित शर्मा भी करते रहे हैं.

पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर जोरदार शुरुआत की थी. फिर गुवाहाटी में खेले गए तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के सनसनीखेज शतक के दम पर जीत दर्ज करते हुए जोरदार वापसी की थी. अब शुक्रवार को रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में दोनों टीमें टकराएंगी. पहले से ही मजबूत नजर आ रही टीम इंडिया की ताकत और बी बढ़ जाएगी क्योंकि वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आए श्रेयस अय्यर आखिरी 2 मैचों के लिए टीम से जुड़ गए हैं.

श्रेयस के लिए किसकी कुर्बानी?

अपने पहले ही वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस इस सीरीज के लिए टीम के उप-कप्तान भी हैं. ऐसे में उनका खेलना पक्का है. ऐसे में ये सवाल है कि प्लेइंग इलेवन से किसे बाहर किया जाएगा? जाहिर तौर पर श्रेयस के लिए जगह बनाने के लिए एक बल्लेबाज को ही हटाना होगा. पिछले 3 मैचों की प्लेइंग इलेवन और खिलाड़ियों के रोल को देखते हुए तिलक वर्मा ही वो चेहरा नजर आते हैं, जिन्हें कुर्बानी देनी पड़ेगी.

तिलक को ज्यादा खेलने का मौका इस सीरीज में नहीं मिला. सिर्फ पहले टी20 को छोड़कर दूसरे और तीसरे मैच में उन्हें गिनी-चुनी गेंदें ही खेलने को मिली और वो नॉटआउट लौटे. फिर भी श्रेयस अय्यर की वापसी की स्थिति में तिलक को ही जगह खाली करनी पड़ सकती है क्योंकि ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड की जोड़ी तोड़ने की गलती टीम नहीं करेगी. इशान किशन ने लगातार 2 अर्धशतक लगाए हैं और टीम के विकेटकीपर भी हैं, जबकि रिंकू सिंह फिनिशर के रोल में कमाल कर ही रहे हैं.

टीम के पास एक और विकल्प

मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया में अपनी दमदार शुरुआत से तिलक ने रोहित शर्मा समेत कई दिग्गजों को प्रभावित किया है. फिर भी यहां उन्हें सीनियर खिलाड़ी के लिए कुर्बानी देनी पड़ सकती है. वैसे देखा जाए तो टीम इंडिया के पास 1 विकल्प और हैं. कप्तान सूर्या इस फॉर्मेट में एक बार फिर अपने दमदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं और ऐसे में टीम इंडिया उन्हें आराम देकर श्रेयस को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. इससे श्रेयस को अपनी पसंद की चौथे नंबर की पोजिशन पर बैटिंग करने का भी मौका मिल जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *