IND Vs BAN: अभिषेक शर्मा की तारीफ कर रहे थे गौतम गंभीर, लेकिन रवि बिश्नोई ने कर दिया ‘खेल’, पंड्या तो खुद को रोक नहीं पाए
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होगा. ग्वालियर में पहला टी20 मैच खेला जाएगा और उससे पहले भारतीय टीम ने बैटिंग, बॉलिंग के अलावा फील्डिंग की भी जबरदस्त प्रैक्टिस की. इस प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देख साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गए. दरअसल फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने ग्वालियर में हर खिलाड़ी को फील्डिंग ड्रिल कराई. इस दौरान असिस्टेंट कोच टेन डेस्काटे भी हर खिलाड़ी को हाई कैचिंग प्रैक्टिस करा रहे थे. हर खिलाड़ी जी-जान से गेंद को पकड़ने में जुटा हुआ था. हेड कोच गौतम गंभीर की हर खिलाड़ी पर नजर थी. बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
रवि बिश्नोई ने किया खेल
फील्डिंग ड्रिल के दौरान गौतम गंभीर हर खिलाड़ी को बूस्ट करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने अभिषेक शर्मा का नाम लिया. लेकिन अगले ही पल रवि बिश्नोई ने गजब का काम कर दिया. दरअसल बिश्नोई ने एक कमाल का कैच लपका. वो अपने बाएं ओर कूदे और उन्होंने गेंद को ऐसे लपका जैसे चीता अपने शिकार को लपकता है. बिश्नोई के इस कैच की सभी ने तारीफ की. हार्दिक पंड्या से तो रहा नहीं गया और वो उन्हें अपने ही अंदाज में बधाई देकर गए.
Gearing in Gwalior with radiant rhythm and full flow #TeamIndia hone their fielding skills ahead of the #INDvBAN T20I series opener @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RjbUb7scXe
— BCCI (@BCCI) October 4, 2024
प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
टीम इंडिया के खिलाड़ी तैयारी तो खूब कर रहे हैं लेकिन सवाल ये है कि आखिर पहले मैच में प्लेइंग इलेवन कौन सी खेलेगी? कौन खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे? इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. अभिषेक शर्मा के अलावा, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और मयंक यादव इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं.
ग्वालियर में 14 साल बाद खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम 14 साल बाद ग्वालियर में खेलेगी. टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी बार मुकाबला 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक लगाया था. वैसे दिलचस्प बात ये है कि टीम इंडिया पहली बार इस मैदान पर टी20 मैच खेलने वाली है.