IND vs BAN: टीम इंडिया से ये 2 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, सेलेक्शन से पहले लटकी तलवार

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही हो सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी ने टीम का चयन दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबलों के बाद करने का फैसला किया था. रविवार 8 सितंबर को ये मुकाबले भी खत्म हो गए और अब सोमवार 9 सितंबर को टीम का ऐलान हो सकता है. लगातार ये चर्चा बनी हुई है कि किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी लेकिन नजर इस बात पर भी है कि पिछली टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे खिलाड़ियों में से कौन बाहर हो सकता है और फिलहाल दो खिलाड़ियों पर ये तलवार लटकती दिख रही है. ये दो नाम हैं- रजत पाटीदार और मुकेश कुमार, जिनका इस सीरीज में खेल पाना फिलहाल मुश्किल दिख रहा है.
पूरे 6 महीने के बाद 19 सितंबर से टीम इंडिया फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाली है. भारतीय टीम इस दौरान बांग्लादेश की मेजबानी करेगी. इस सीरीज के लिए टीम का सेलेक्शन होना अभी बाकी है. इससे पहले टीम इंडिया ने जनवरी से मार्च के बीच इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी, जिसका आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला गया था. उस सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं थे, जबकि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल बीच सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में कुछ नए खिलाड़ियों को चांस मिला था लेकिन इनमें से सबको बांग्लादेश के खिलाफ चांस नहीं मिल पाएगा.
पाटीदार ने गंवाया मौका, अब वापसी मुश्किल
क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है. इसकी एक वजह कोहली की वापसी है, जिनकी गैरहाजिरी में पाटीदार को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने 3 मैच खेले थे.पाटीदार ने इस दौरान चौथे और पांचवें नंबर पर बैटिंग की थी लेकिन एक भी पारी में प्रभावित नहीं कर सके थे. इन 3 टेस्ट की 6 पारियों में पाटीदार के बल्ले से सिर्फ 63 रन ही निकले थे. वहीं उनके बाद इसी सीरीज में डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने 3 बेहतरीन अर्धशतक जमाए थे. ऐसे में जहां सरफराज चुने जाने के दावेदार हैं, वहीं पाटीदार की वापसी होती नहीं दिख रही.
मुकेश पर फिर भरोसा दिखाएंगे सेलेक्टर्स?
पाटीदार के अलावा मुकेश कुमार की जगह पर भी तलवार लटक रही है.पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने वाले बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश ने कुछ मौकों पर प्रभावित किया है लेकिन लगातार उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. अभी तक खेले 3 टेस्ट मैच में मुकेश ने सिर्फ 7 विकेट हासिल किए हैं. उनका पिछला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में आया था, जहां दो पारियों में 12 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 72 रन खर्च दिए थे और 1 ही विकेट लिया था. ऐसे में टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी और मोहम्मद सिराज के रहते हुए तीसरे गेंदबाज के रूप में उनके सेलेक्शन पर भी सवाल बरकरार है. क्या सेलेक्टर्स मुकेश कुमार को चुनेंगे या उनकी जगह दलीप ट्रॉफी में 9 विकेट लेने वाले आकाश दीप को चुनेंगे, इस पर सबकी नजरें रहेंगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *