IND vs BAN: बांग्लादेश का भी होगा इन 5 टीमों जैसा हाल, टीम इंडिया लगातार 7वीं बार कर सकती है ये कमाल

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 T20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में है. पहला T20 मैच दोनों टीमों के बीच ग्वालियर में खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में भारत अगर दिल्ली में दूसरा मैच जीतता है तो T20 सीरीज अपने नाम कर लेगा. बेशक पलड़ा भारी है लेकिन दिल्ली में बांग्लादेश को कम करके आंकना परेशानी का सबब बन सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां T20 फॉर्मेट में पिछली और एकमात्र हुई भिड़ंत में बांग्लादेश, भारत को हरा चुका है.
दिल्ली में दूसरी बार भारत Vs बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला सिर्फ सीरीज का दूसरा T20 मैच नहीं होगा बल्कि ये इन दोनों टीमों के बीच भी दिल्ली में T20 की दूसरी टक्कर होगी. इससे पहले दोनों टीमें दिल्ली में 2019 में T20 मैच में टकराईं थी, जिसमें भारत को हराकर बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी. बांग्लादेश ने भारत को उस मैच में 7 विकेट से हराया था.
5 साल बाद बदलेगा या दोहराएगा इतिहास?
अब 5 साल बाद जब दोनों टीमें फिर से T20 मैच खेलने के लिए दिल्ली के मैदान पर आमने-सामने खड़े हैं, तो जाहिर है ऐसे में पुरानी यादें ताजा हो गईं होंगी. उन यादों से हौसला लेकर बांग्लादेश सीरीज में बराबरी करना चाहेगा वहीं टीम इंडिया उसका वो हाल करना जो उसने T20 फॉर्मेट में 2 साल में 5 टीमों का अपनी सरजमीं पर किया है.
लगातार 7वीं सीरीज पर कब्जे की तैयारी
टीम इंडिया का यहां मतलब T20 सीरीज पर कब्जा जमाने से है. दरअसल, साल 2022 से अब तक टीम इंडिया अपनी जमीन पर 5 टीमों के खिलाफ 6 सीरीज जीत चुकी है. ऐसे में अब अगर वो बांग्लादेश को भी हरा देती है तो फिर ये उस लिस्ट में शामिल होने वाली छठी टीम बन जाएगी और भारतीय टीम 7वीं सीरीज पर कब्जा कर लेगी.
इन 5 टीमों जैसा होगा बांग्लादेश का हाल
टीम इंडिया ने किन किन टीनों के खिलाफ 2022 से अब तक लगातार T20 सीरीज जीती है, जरा वो देखिए. उसने ऑस्ट्रेलिया को दो बार हराया है. एक बार 2022 में 2-1 से उसके खिलाफ सीरीज जीती. फिर 2023 में 4-1 से हराया. इसके अलावा साल 2022 में साउथ अफ्रीका को भारत ने 2-1 से हराया. श्रीलंका और न्यूजीलैंड को 2-1 के अंतर से साल 2023 में धूल चटाई और 2024 में अफगानिस्तान को 2-0 से शिकस्त दी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *