IND vs BAN: रोहित शर्मा ने संजू सैमसन को बना दिया ओपनर, बुरी तरह हुए फेल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्मअप मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हैरतअंगेज फैसला लेते हुए संजू सैमसन को ओपनिंग पर उतारा. हालांकि उनका ये फैसला नाकाम साबित हुए क्योंकि ये बल्लेबाज दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गया. संजू सैमसन ने महज एक ही रन बनाया और उन्होंने 6 गेंद खेली. संजू सैमसन शोरिफुल इस्लाम की इनस्विंग गेंद पर LBW आउट हुए. हालांकि संजू अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे क्योंकि उनके मुताबिक गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी. लेकिन दुर्भाग्य की बात ये थी कि वॉर्मअप मैच में डीआरएस की सुविधा उपलब्ध नहीं थी.
संजू सैमसन को ओपनर बनाने का क्या मतलब है?
वैसे तो ये वॉर्मअप मैच है और संजू सैमसन को ओपनिंग पर उतारने का मकसद उन्हें ज्यादा गेम टाइम देना भी हो सकता है लेकिन इसे अगर दूसरी नजर से देखा जाए तो मुमकिन है कि टीम इंडिया उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका देने का मन बना चुकी है. संजू सैमसन आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में थे. यही वजह है कि टीम उन्हें ओपनिंग में मौका देकर पंत को मिडिल ऑर्डर में खिला सकती है. संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका देना बनता भी है क्योंकि आईपीएल में वो एक अलग ही अवतार में नजर आए थे. इस खिलाड़ी ने पहली बार आईपीएल में 500 रनों का आंकड़ा पार किया था. 15 मैचों में उन्होंने 48.27 की औसत से 531 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 150 से ज्यादा का रहा था.
संजू का पंत से मुकाबला भी संभव
वैसे दिलचस्प बात ये भी रही कि टीम इंडिया ने वॉर्मअप मैच में तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत को उतार दिया. इसका ये मतलब भी हो सकता है कि टीम इंडिया संजू सैमसन और पंत का मुकाबला कराते हुए किसी एक को चुनना चाहती हो. खैर सैमसन को ओपनिंग पर उतारकर टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल के लिए जरूर टेंशन खड़ी कर दी है.