IND Vs BAN: रोहित शर्मा ने हेड कोच गौतम गंभीर को बताया खड़ूस, बोले-राहुल द्रविड़ अलग थे

चेन्नई टेस्ट में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया कानपुर में बांग्लादेश से भिड़ रही है. खेल के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पूरे 9 साल बाद ऐसा हुआ है कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर टेस्ट मैच में पहले फील्डिंग चुनी है. खैर इस मैच के दौरान रोहित शर्मा का एक ऐसा इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो गौतम गंभीर को खड़ूस बता रहे हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ को उनसे काफी अलग हेड कोच बताया.
रोहित ने गंभीर को कहा खड़ूस
रोहित शर्मा से एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ के बीच अंतर के बारे में पूछा गया. इस पर रोहित ने कहा कि द्रविड़ अलग किस्म के थे लेकिन गौतम गंभीर खड़ूस हैं. वो जब खिलाड़ी थे तो उन्हें रन बनाना अच्छा लगता था. बता दें मुंबई में खड़ूस उस खिलाड़ी को कहा जाता है जो विकेट पर जमा रहता है. रोहित ने आगे कहा, ‘मैंने बहुत कोच के साथ काम किया है और सबकी मानसिकता अलग होती है. मैं हमेशा तैयार रहता हूं.’
रोहित को सबसे मुश्किल क्या लगता है
रोहित शर्मा ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि बतौर कप्तान उन्हें सबसे मुश्किल काम टीम सेलेक्ट करना लगता है. रोहित ने बताया कि हर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा जा सकता लेकिन अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को बाहर रखना थोड़ा मुश्किल होता है. हालांकि सबकुछ टीम की बेहतरी के लिए ही किया जाता है.
रोहित ने आगे कहा, ‘युवाओं को समझना होगा कि आप टीम के लिए खेल रहे हो और इसकी क्या कीमत है. युवाओं को प्रदर्शन, माइंडसेट, मैच जीतने की कला सीखनी होती है. हर खिलाड़ी का रोल अलग होता है और फिर उसे पहचानकर उन्हें लगातार मौका देने की कोशिश रहती है.’ रोहित कई बार जूनियर खिलाड़ियों को गाली भी देते नजर आते हैं तो इस पर कप्तान ने कहा कि उन्हें इसकी कोई शर्म नहीं है क्योंकि जो ग्राउंड में होता है वो वहीं रह जाता है. ग्राउंड के बाहर सब सही रहता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *