IND Vs BAN: रोहित शर्मा फिर फेल, आउट करना है ‘बाएं हाथ’ का खेल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर टीम इंडिया की ओपनिंग नाकाम रही है. रोहित और विराट कोहली की जोड़ी अबतक हुए पांचों मैचों में फेल हुई है. बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले में ये जोड़ी रोहित शर्मा की गलती की वजह से टूटी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ कमाल की शुरुआत कर चुके थे, गेंद उनके बैट पर अच्छे से आ रही थी लेकिन तेजी से रन बनाने के फेर में रोहित ने अपना विकेट फेंक दिया.
रोहित शर्मा सस्ते में निपट गए
रोहित शर्मा क्रीज पर आए और आते ही उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. रोहित ने बेहतरीन अंदाज में तीन चौके और एक छक्का लगाया. लेकिन इसके बाद रोहित ने चौथे ओवर में बड़ी गलती कर दी. रोहित ने शाकिब अल हसन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के फेर में गेंद हवा में दे मारी और जाकिर अली ने उनका बेहतरीन कैच लपक लिया. रोहित शर्मा को ये शॉट खेलने की जरूरत नहीं थी क्योंकि वो ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ चुके थे वो इस ओवर में स्ट्राइक रोटेट कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं और अपना विकेट गंवा दिया.

Shakib Al Hasan is the first bowler to take 50 T20 WC wickets. His 50th wicket is Rohit Sharma.
Rohit and Shakib are the only men to play in every T20 World Cup.#INDvBAN pic.twitter.com/ONhAcsN5ps
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 22, 2024

रोहित को आउट करना बाएं हाथ का खेल
रोहित शर्मा के विकेट की खास बात ये रही कि वो लगातार चौथी बार बाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ आउट हुए हैं. पिछले तीन मैचों में उन्हें लेफ्ट आर्म पेसर ने आउट किया और इस बार वो लेफ्ट आर्म स्पिनर का शिकार बने. वैसे रोहित शर्मा का विकेट शाकिब अल हसन के लिए बेहद खास बन गया. दरअसल वो टी20 वर्ल्ड कप में पचास विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *