IND vs BAN 2nd T20I Live Score: बांग्लादेश ने दूसरा विकेट भी गंवाया, सुंदर ने कप्तान शांतो को लौटाया
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया ने पहले मैच में बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया था. अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की विस्फोटक पारियों के दम पर भारत ने सिर्फ 12 ओवर के अंदर ही मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. अब टीम इंडिया के पास दिल्ली में सीरीज को अपने कब्जे में करने का मौका है. नजरें एक बार फिर तेज गेंदबाज मयंक यादव पर रहेंगी, जिन्होंने पिछले मैच में डेब्यू किया था और अपनी बॉलिंग से असर डाला था. हालांकि उस मैच में वो एक बार भी 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार को पार नहीं कर सके थे लेकिन इस मैच में फैंस की उम्मीदें होंगी कि वो ऐसा करेंगे.