IND VS ENG: तुमसे ना हो पाएगा… विराट कोहली सेमीफाइनल में भी फेल, कर दी ये बचकानी गलती
टी20 वर्ल्ड कप 2024 विराट कोहली के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. विराट कोहली पहले लीग स्टेज में फेल हुए, फिर सुपर 8 में उनका बल्ला नहीं चला और अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी वो सस्ते में पवेलियन लौट गए. विराट कोहली ने गयाना की पिच पर सिर्फ 9 ही रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 100 का रहा. विराट कोहली तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए और उन्हें रीस टॉप्ली ने बोल्ड किया. सेमीफाइनल में फ्लॉप होने के बाद विराट कोहली खुद से बेहद नाराज नजर आए और उन्होंने गालियां भी दी.
विराट कोहली की गलती
विराट कोहली खुद को इसलिए कोसते नजर आए क्योंकि उन्होंने बेहद खराब शॉट खेला. विराट ने रीस टॉप्ली की गेंद पर छक्का लगा दिया था लेकिन वो दोबारा बड़ा शॉट खेलने के फेर में अपना विकेट गंवा बैठे. विराट कोहली ने क्रॉस बैट शॉट खेला जो कि उनके जैसे खिलाड़ी के लिए बेहद खराब बात है.
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
बुरी तरह फेल विराट
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. विराट ने 7 में से 5 पारियों में दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 7 मैचों में सिर्फ 75 रन ही बनाए हैं. उनके बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं निकला है. वो दो बार शून्य पर भी आउट हो चुके हैं. साफ है विराट कोहली को ओपनिंग रास नहीं आ रही है, आंकड़े तो यही कह रहे हैं.
विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में हमेशा बल्ला चलता था. वो 2012 से 2022 तक सिर्फ 2 ही बार इकाई के आंकड़े पर आउट हुए थे. लेकिन इसी टी20 वर्ल्ड कप में वो 5 बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. साफ है विराट को ओपनिंग रास नहीं आ रही है. साथ ही उन्होंने अपने खेलने का तरीका बदला है जो कि उन्हें नुकसान ही पहुंचा रहा है.