IND Vs ENG: बोलती बंद कर दी…रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कर दिया कमाल, बना डाले ये रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का टी20 वर्ल्ड कप में जमकर बल्ला चल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी रोहित ने अपने बल्ले का दम दिखाया. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दी. भले ही विराट कोहली और ऋषभ पंत जल्दी निपट गए लेकिन रोहित शर्मा क्रीज पर डटे रहे. रोहित ने खेल रुकने तक 26 गेंदों में 37 रन बना लिए थे और इस दौरान उन्होंने 3 बड़े कारनामों को अंजाम दिया. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 2 बड़े कारनामों को अंजाम दिया और साथ ही उन्होंने अपने आलचकों का मुंह भी बंद कर दिया.
रोहित के 2 बड़े कारनामे
रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान 5 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए. ये कारनामा करने वाले वो पांचवें भारतीय कप्तान हैं. उनसे पहले विराट कोहली (12883), एमएस धोनी (11207), मोहम्मद अजहरुद्दीन (8095), सौरव गांगुली (7643) ने ये काम किया है. यही नहीं रोहित शर्मा के टी20 में बतौर कप्तान 6000 रन भी पूरे हो गए. उनसे पहले विराट कोहली और एमएस धोनी ने ये कारनामा किया था.
रोहित ने दिया आलोचकों को जवाब
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग कर अपने आलोचकों की भी बोलती बंद कर दी. दरअसल बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को रोहित शर्मा की कमजोरी बताया जा रहा था लेकिन आपको बता दें ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ सबसे ज्यादा 14 छक्के-चौके लगाए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर जॉस बटलर हैं जिनके बल्ले से खबर लिखे जाने तक 11 चौके-छक्के निकले थे.साफ है रोहित शर्मा बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ आउट होते हैं तो उनके खिलाफ वो रन भी बनाते हैं. वैसे रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 200 से ज्यादा रन बना लिए और ये आंकड़ा छूने वाले वो टीम इंडिया के पहले खिलाड़ी हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी जिसकी वजह से उनके आंकड़े अच्छे हो गए. अब उनसे इंग्लैंड के खिलाफ बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी.