IND Vs ENG: रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल में टॉस हारते ही सभी को हैरान कर दिया, सब के सब चौंक गए

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस गंवा दिया. सिक्के की बाजी हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. दिलचस्प बात ये है कि रोहित शर्मा टॉस हारने के बाद बहुत खुश हो गए और इसकी वजह था इंग्लैंड का फैसला. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने पहले गेंदबाजी चुनी और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले बल्लेबाजी से खुश नजर आए. रोहित शर्मा ने कहा कि वो पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. रोहित शर्मा ने इसकी खास वजह भी बताई.
रोहित ने टॉस गंवाने के बाद क्या कहा?
रोहित शर्मा ने गयाना में टॉस गंवाने के बाद कहा कि टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करना ही चाहती थी. मौसम अच्छा नजर आ रहा है और जो कुछ हुआ है वो हो गया है. रोहित के मुताबिक टीम इंडिया पहले स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहती है और दूसरी इनिंग में पिच स्लो हो सकती है. रोहित शर्मा ने पिच का मिजाज पढ़ लिया था और इसीलिए वो इंग्लैंड के पहले फील्डिंग के फैसले से खुश नजर आए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए खतरनाक है टीम इंडिया
वैसे टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खतरनाक साबित होती है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में उसने तीनों ही मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते.

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 181 रनों का स्कोर खड़ा किया और फिर 47 रनों से मैच जीता.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने 196 रन बनाए, इस बार उसे 50 रनों के अंतर से जीत मिली.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 205 रन बनाए और ये मैच भी रोहित एंड कंपनी ने 24 रनों से अपने नाम किया.

साफ है टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा बेहतर महसूस करती है. स्कोर खड़ा करने के बाद उसके गेंदबाज और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या की रफ्तार और फिर कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और जडेजा की स्पिन का वार इंग्लैंड को चित कर सकता है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, मोईन अली, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और रीस टॉपली.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *