IND vs ENG: 24 टेस्ट में ही विराट और गंभीर से बड़े ‘मैच विनर’ बने शुभमन गिल, रोहित भी आसपास नहीं टिकते

शुभमन गिल का टेस्ट करियर उतार चढ़ाव भरा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद उनके टीम में रहने पर भी सवाल उठने लगे हैं। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद वेस्टइंडीज दौरा और फिर साउथ अफ्रीका में गिल फेल रहे थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक, तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन और अब चौथे टेस्ट की आखिरी पारी में नाबाद 52 रन बनाकर उन्होंने अपनी क्लास दिखाई।

कोहली और गंभीर से आगे निकले गिल

शुभमन गिल ने अभी तक करियर में 24 ही टेस्ट खेले हैं। लेकिन जीते हुए मैच की चौथी पारी में वह रन बनाने के मामले में विराट कोहली और गौतम गंभीर जैसे बल्लेबाजों से आगे निकले गए हैं। गिल ने अभी तक 6 उन टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे जिसमें भारत ने चौथी पारी में बैटिंग करते हुए जीत हासिल की। उसमें गिल के बल्ले से 70 की औसत से 210 रन निकले हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

विराट कोहली और गौतम गंभीर ने जीते हुए टेस्ट की चौथी पारी में 8-8 बार बैटिंग की है। दोनों के बल्ले से 179-179 रन निकले हैं। दोनों ने एक-एक अर्धशतक लगाया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 5 मैच में 134 रन ही बनाए हैं। जीते हुए टेस्ट की चौथी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 715 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं।

चौथी पारी में खतरनाक हो जाते हैं गिल

टेस्ट मैच की पहली पारी में बैटिंग के लिए पिच आसान होती है। जैसे-जैसे उसपर खेल होता जाता है बैटिंग मुश्किल हो जाती है। लेकिन शुभमन गिल का रिकॉर्ड चौथी पारी में सबसे अच्छा है। मैच की पहली पारी में उनका औसत 20.72, दूसरी पारी में 31.23, तीसरी पारी में 43.90 जबकि चौथी पारी में 44.14 है। अपनी टीम की पहली पारी में गिल 26.41 जबकि दूसरी पारी में 44 की औसत से रन बनाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में गिल ने अपनी टीम की दूसरी पारी में ही तीनों 50+ स्कोर बनाए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *