IND vs ENG 3rd Test: रोहित की ‘जल्दबाजी’ पड़ी यशस्वी जायसवाल पर भारी, वसीम अकरम का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. मुकाबले के चौथे दिन (18 फरवरी) यशस्वी जायसवाल ने गजब का प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. यशस्वी ने 236 गेंदों पर नाबाद 214 रनों की पारी खेली. यशस्वी ने अपनी पारी में 14 चौके और 12 छक्के लगाए.

यशस्वी अब टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. यशस्वी ने पाकिस्तान के वसीम अकरम की बराबरी कर ली है, जिन्होंने अक्टूबर 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 257 रनों की पारी में 12 छक्के लगाए थे. यशस्वी के पास अकरम के 27 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उससे पहले ही पारी दूसरी घोषित कर दी.

एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के

12 यशस्वी जयसवाल (भारत) बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024 *

12 वसीम अकरम (पाकिस्तान) बनाम जिम्बाब्वे शेखपुरा 1996

11 मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम जिम्बाब्वे पर्थ 2003

11 नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड क्राइस्टचर्च 2002

11 ब्रैंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) बनाम पाकिस्तान शारजाह 2014

11 ब्रैंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) बनाम श्रीलंका क्राइस्टचर्च 2014

11 बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) बनाम साउथ अफ्रीका केप टाउन 2016

11 कुसल मेंडिस (श्रीलंका) बनाम आयरलैंड गॉल 202

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *