IND vs ENG, 4th Test, Day 2, Highlights: जुरैल-कुलदीप ने संभाला, दूसरे दिन टीम इंडिया- 219/7
भारत-इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट मैच के दो दिन पूरे हो गए हैं और फिलहाल इंग्लैंड की टीम इस मैच में आगे है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 219 रन बना लिए. इस तरह वो अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 353 रन पीछे है. अचानक गिरे विकेटों के कारण टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई थी, जिसके बाद ध्रुव जुरैल और कुलदीप यादव ने 42 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम की कुछ वापसी कराई है. दोनों तीसरे दिन पारी को आगे बढ़ाएंगे. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने 73 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 4 विकेट लिए. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 353 रनों पर खत्म हुई. जो रूट 122 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि ऑली रॉबिनसन ने भी 58 रन बनाए. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए.
IND vs ENG, 4th Test, Day 2 के हर अपडेट्स यहां पढ़ें:
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 219 रन बना लिए. ध्रुव जुरैल और कुलदीप यादव नाबाद लौटे हैं.
भारत ने 7वां विकेट भी गंवा दिया है और इस बार रविचंद्रन अश्विन (1) भी हार्टली का शिकार हो गए.
भारत का छठा विकेट भी गिर गया है और इस बार सरफराज खान (13) सस्ते में टॉम हार्टली का शिकार हो गए.
रांची टेस्ट में शोएब बशीर ने भारत को 5वां झटका दिया है. उन्होंने जयासवाल का विकेट लिया, जो कि 73 रन बनाकर आउट हुए.
रांची टेस्ट की पहली पारी में भारत का स्कोर 150 रन के पार हो गया है. यशस्वी जायसवाल के साथ सरफराज खान क्रीज पर जमे हैं.
बशीर भारत को झटके पर झटके दे रहे हैं. गिल और पाटीदार के बाद अब उन्होंने जडेजा को आउट कर दिया है.
रांची टेस्ट में भारत को 3 झटके लग चुके है. तीसरा विकेट पाटीदार के तौर पर गिरा, जो 17 रन बनाकर आउट हुए.
यशस्वी जायसवाल ने रांची टेस्ट की पहली पारी में भी अर्धशतक जमा दिया है. उन्होंने अपनी फिफ्टी 88 गेंदों पर पूरी की.
जायसवाल और गिल की जोड़ी टूट चुकी है. इंग्लैंड के स्पिनर बशीर ने गिल को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा. गिल 38 रन बनाकर आउट हुए.
जायसवाल और गिल की जोड़ी इंग्लैंड के आगे विकेट पर पांव जमाती दिख रही है. दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है.