IND vs ENG: शतक नहीं लगाकर भी हीरो बने सरफराज खान, जडेजा ने कराया रन आउट तो आगबबूला हुए रोहित शर्मा

सरफराज 66 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट हुए। वह शतक नहीं लगा पाए, लेकिन दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया। जब वह आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो स्टेडियम में बैठे सभी दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं।

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने अपनी पहली पारी में दर्शकों का दिल जीत लिया। सरफराज खान ने टेस्ट करियर की पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने आक्रमक अंदाज में रन बनाए और इंग्लैंड की गेंदबाजी को पहले दिन के आखिरी सत्र में तहस-नहस कर दिया। सरफराज 66 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट हुए। वह शतक नहीं लगा पाए, लेकिन दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया। जब वह आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो स्टेडियम में बैठे सभी दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं ।

सरफराज अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। वह दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले रन आउट हो गए। दरअसल, पारी के 82वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा स्ट्राइक पर थे। जेम्स एंडरसन की गेंद को उन्होंने मिड-ऑन की ओर शॉट खेला। वह 99 रन के स्कोर पर थे। जडेजा एक रन लेकर शतक पूरा करना चाह रहे थे। वह रन लेने के आगे बढ़ें और फिर रुक गए। दूसरे छोर पर खड़े सरफराज काफी आगे बढ़ चुके थे। मिड-ऑन पर खड़े मार्क वुड ने सीधा स्टंप पर थ्रो मारा। सरफराज अपनी पहली पारी में रन आउट हो गए।

रोहित शर्मा को आया गुस्सा

सरफराज रन आउट होने के बाद काफी निराश दिखे। उन्होंने एक बार जडेजा की ओर देखा और फिर पवेलियन लौट गए। इस बीच, कप्तान रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया वायरल हो गए। सरफराज के रन आउट होते ही रोहित गुस्से में आगबबूला हो गए। वह ड्रेसिंग रूम में खड़े थे। उन्होंने गुस्से में अपनी टोपी पटक थी। ऐसा लग रहा था कि वह जडेजा के रन लेने के फैसले से निराश थे। इस कारण सरफराज को अपना विकेट गंवाना पड़ा। वह जिस अंदाज में खेल रहे थे, उससे यह लग रहा था कि वह अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक लगा देंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *