Ind vs Eng: ब्रैंडन मैकुलम ने कहा- इस खिलाड़ी के आते ही भारतीय टीम मजबूत हो जाएगी…

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों ब्रेक पर चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें चुना गया था लेकिन वे निजी कारणों के चलते ब्रेक पर हैं. विराट तीसरे टेस्ट मैच में दिखाई दे सकते हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने राजकोट टेस्ट से पहले विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. मैकुलम का कहना है कि विराट के आने से भारत का स्क्वॉड और मजबूत हो जाएगा.

ब्रैंडन मैकुलम ने टॉक स्पोर्ट पर कहा,” विराट कोहली इस फॉर्मेट के महान खिलाड़ी में से एक हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि उनके आने से स्क्वॉड काफी मजबूत हो जाएगा. हम जानते हैं कि भारतीय टीम में काफी टैलेंटंड युवा खिलाड़ी भी हैं. तो हमें उन हर प्लेयर की रिस्पेक्ट करेंगे. जो हमारे खिलाफ खेलेंगे. अगर विराट वापस आ रहे हैं तो हम यहीं चाहेंगे कि उनकी फैमिली में सब कुछ ठीक हो.”

मैकुलम ने आगे कहा,” हम आगे उन्हें चैलेंज करेंगे. वह एक अच्छे कंपीटीटर हैं. मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं. मैं उनके खिलाफ खेलते हुए काफी इंजॉय करता हूं. जब मेरी टीम उनका सामना करती है तो वो देखना भी मेरे लिए दिलचस्प रहता है और अगर आपको बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ सफलता मिलती है तो आपको समझना चाहिए कि आप जो सीखने आए थे आप सीख चुके हो.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *