IND vs ENG: बुमराह रांची टेस्ट से बाहर तो इंग्लैंड की टेंशन दोगुनी करने आ रहा है तूफानी बल्लेबाज, चौथा टेस्ट खेलने के लिए तैयार
रांची टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी और अच्छी दोनों खबर है. बुरी खबर ये है कि टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रांची टेस्ट से बाहर हैं और उन्हें आराम दिया जाएगा. वो चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे. वहीं वो धर्मशाला टेस्ट में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. वहीं अच्छी खबर ये है कि बुमराह की गैरमौजूदगी में केएल राहुल चौथे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं. राहुल चोटिल थे और उम्मीद की जा रही थी कि वो तीसरा टेस्ट खेल लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में वो रांची टेस्ट में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई के सूत्रों ने स्पोर्ट्स तक को इसकी जानकारी दी है.
बता दें कि केएल राहुल को क्वाड्रिसेप्स इंजरी हुई थी और तीसरे टेस्ट से पहले तक वो 90 प्रतिशत रिकवर कर चुके थे. लेकिन रिस्क न लेने के चलते उन्होंने तीसरे टेस्ट में खेलने से मना कर दिया. बता दें कि अब जब केएल राहुल की टीम के भीतर वापसी होगी जो दोनों टेस्ट में फेल रहने वाले रजत पाटीदार टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं.
क्वाड्रिसेप्स की इंजरी के चलते केएल राहुल ने दूसरा और तीसरा टेस्ट मिस किया गया है. राहुल की टीम में जब एंट्री होगी तो वो नंबर 4 पर खेलेंगे. नंबर 4 पर रजत पाटीदार अब तक फेल रहे हैं. ऐसे में राहुल की वापसी से टीम का मिडिल ऑर्डर जरूरत मजबूत होगा. राहुल के पहले टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो इस बल्लेबाज ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 123 गेंद पर 86 रन ठोके थे. जबकि दूसरी पारी में ये बल्लेबाज सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गया था. केएल राहुल ने जब से चोट से वापसी की है तब से ये बल्लेबाज धांसू बल्लेबाजी कर रहा है. राहुल के लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते ही उनकी टीम के भीतर वापसी हो पाई है.