IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के मैजिकल गेंदबाजी को देखकर इंग्लिश मीडिया में मचा बवाल, कुछ ऐसे बना हेडलाइन
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Burmah) ने ऐसी गेंदबाजी की जिसे देखकर विश्व क्रिकेट हैरत में हैं. बुमराह ने दूसरे टेस्ट में 9 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. बुमराह की गेंदबाजी का ही जादू था कि भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच 106 रनों से जीतने में सफल रही. सीरीज में जिस अंदाज में बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं उसने इंग्लैंड खेमे में भूचाल ला दिया है. जिस बैजबॉल रणनीति को लेकर इंग्लैंड की टीम गर्व किया करती थी उस बैजबॉल की आलोचना इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ही करने लगे हैं. ज्योफ्री बॉयकॉट ने इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट को बैजबॉल से आगे बढ़ने की सलाह दी है.
एक ओर जहां इंग्लैंड दिग्गज बुरमराह के कमाल को देखकर हैरान हैं तो वहीं दूसरी ओर इंग्लिश मीडिया भी भारतीय गेंदबाज की तारीफ में तारीफ के पुल बांधने में पीछे नहीं रहा है. इंग्लैंड के बड़े मीडिया हाउस ने बुमराह की जमकर तारीफ की है.
द टेलीग्राफ: टी20 क्रिकेट ने जसप्रीत बुमराह के रूप में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज तैयार किया है. बुमराह ने लसिथ मलिंगा के साथ यह कमाल की कला सीखी, और टेस्ट क्रिकेट में विनाशकारी प्रभाव डालने के लिए अपने सफेद गेंद कौशल का उपयोग कर रहे हैं.
बीबीसी: अगली बार सुबह 4 बजे का अलार्म बजने पर इंग्लैंड का सामना जॉनसन जैसे बुमराह से होगा.
इंडिपेंडेंट यूके: बुमराह खेल के दिग्गज खिलाड़ी हैं और यकीनन भारत के सबसे महान तेज गेंदबाज हैं. सीम बॉलिंग अपने आप में एक कला है और भारतीय पिचों पर जादू पैदा करना अभी भी कितना मुश्किल है लेकिन बुमराह ने कर दिखाया.