IND vs ENG: मैच के बीच टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, 3649 रन और 174 विकेट लेने वाले खूंखार ऑलराउंडर की हुई वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. फिलहाल (IND vs ENG )पहले टेस्ट का चौथा दिन चल रहा है. इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत का एक ऑलराउंडर खिलाड़ी फिट हो गया है और जल्द ही वह टीम में वापसी कर सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.
IND vs ENG मैच के बीच फिट हुआ ये खिलाड़ी
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG )टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की मैदान पर वापसी हो गई है. आपको बता दें कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह टीम इंडिया से बाहर हो गए और उनकी जगह मोहम्मद शमी को लिया गया. हार्दिक का टखना चोटिल हो गया. इसके बाद उनकी सर्जरी हुई. फिटनेस की कमी के कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना.
हार्दिक पंड्या ने शेयर किया वीडियो
लेकिन अब भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG )मैच के बीच और आईपीएल से पहले हार्दिक पंड्या पूरी तरह से तैयार हैं. इस बात का अंदाजा हाल ही में उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. वीडियो में वह गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. उन्हें मैदान में दौड़ते और एक्सरसाइज करते हुए भी देखा गया. वीडियो में पंड्या ने कहा, ‘मुझे मैदान पर वापस आकर अच्छा लग रहा है. मेरी यात्रा 17 साल पहले इसी मैदान पर शुरू हुई थी। मैं हर दिन प्रैक्टिस को ज्यादा से ज्यादा समय दे रहा हूं.
हार्दिक पंड्या का अंतरराष्ट्रीय करियर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के नजरिए से हार्दिक पंड्या की फिटनेस टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर है. अगर उनके करियर की बात करें तो भारतीय स्टार ऑलराउंडर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 11 टेस्ट, 86 वनडे और 92 टी20I मैच खेले हैं. हार्दिक पंड्या ने अब तक भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए 3649 रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने इतने ही मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी की है और कुल 174 विकेट लेने में सफल रहे हैं.