IND vs ENG : रजत पाटीदार क्या अब भारत-इंग्लैंड के बीच धर्मशाला टेस्ट मैच से होंगे बाहर? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अब आखिरी मैच धमर्शाला के मैदान में खेला जाना है. इसको लेकर जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयार में जुटे हुए हैं. वहीं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कमाल नहीं दिखा पाने वाले रजत पाटीदार को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है. इसमें माना जा रहा है कि वह धर्मशाला टेस्ट मैच से अब बाहर होने वाले हैं.

कोहली के नंबर पर खेले थे राहुल 

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर-चार पर अभी तक विराट कोहली खेलते आ रहे थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोहली व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर बाहर हो गए. जबकि उनकी जगह केएल राहुल ने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी की थी. मगर पहले टेस्ट मैच के दौरान ही राहुल की जांघ में समस्या उभरी और वह तबसे भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सके हैं और इन दिनों अपनी चोट को लेकर लंदन में है. जिससे माना जा रहा है कि राहुल अब सात मार्च से शुरू होने वाले धर्मशाला टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे.

पाटीदार निकले फ्लॉप 

वहीं राहुल की जगह रजत पाटीदार को नंबर-चार पर मौका दिया गया लेकिन वह पूरी तरह इसमें नाकाम रहे. पाटीदार अभी तक तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में 32, 9, 5, 0, 17 और 0 रन की ही इनिंग खेल सके हैं. जिसके चलते अब माना जा रहा है कि पाटीदार को धर्मशाला टेस्ट मैच में बाहर रखा जाएगा, इसकी जानकारी हिंदुस्तान टाइम्स को बीसीसीआई के एक सूत्र ने देते हुए कहा कि पाटीदार की जगह अब धर्मशाला टेस्ट मैच में देवदत्त पडीक्क्ल को मौका दिया जा सकता है और वह डेब्यू करते नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही राहुल लगभग धर्मशाला टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं. वहीं सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों में तीन जीत के साथ कब्जा जमा चुकी है. जिसके चलते वह अंतिम टेस्ट मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *