IND vs ENG: राजकोट में कुलदीप यादव ने जो किया, उससे तय है- जीतेगा तो भारत ही!

इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब टीम इंडिया पवेलियन वापस लौटी होगी, तो उसके जहन में तीसरे दिन की टेंशन रही होगी. पहली पारी में टीम इंडिया ने तो 445 रन बना लिए थे लेकिन जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे. बेन डकेट ने ताबड़तोड़ शतक जमा दिया था. गेंदबाज दबाव में थे. फिर देर रात आई खबर ने टेंशन और बढ़ाई होगी कि तीसरे दिन कैसे वापसी की जाए? लेकिन शनिवार को कुलदीप यादव ने जो किया, उसने न सिर्फ टेंशन कम की, बल्कि भरोसा भी दिलाया होगा कि जीत तो भारत की ही होगी.

राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के अचानक टीम इंडिया को छोड़कर जाने की खबर आई थी. अश्विन के परिवार में कुछ ऐसी परिस्थितियां बन गई थीं कि भारतीय दिग्गज को टेस्ट मैच बीच में ही छोड़कर घर वापस लौटना पड़ा. बीसीसीआई ने भी उनकी इस स्थिति को समझा और अश्विन को जाने की इजाजत की. जाहिर तौर पर परिवार को प्राथमिकता देने पर शायद ही किसी को आपत्ति हो.

कुलदीप ने नहीं होने दी अश्विन की कमी

लेकिन इससे टीम इंडिया के सामने मुश्किल जरूर बढ़ गई थी क्योंकि अब उसके पास सिर्फ 4 गेंदबाज ही बचे थे. उसमें भी जिस तरह से जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा जिस तरह दूसरे दिन के आखिरी सेशन में पिटे थे, उससे टेंशन और बढ़नी लाजिमी थी. कुलदीप यादव ने ऐसे मौके पर आगे आकर दारोमदार संभाला और दिखा दिया कि उनके रहते हुए किसी भी टीम के लिए भारत पर दबाव डालना आसान नहीं होगा. कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्टो और बेन डकेट के रूप में दो बड़े विकेट लिए लेकिन विकेट से ज्यादा उनकी बॉलिंग टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *