IND vs ENG: रविंद्र जडेजा ने करियर का चौथा, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा शतक ठोका, राजकोट में 6 साल बाद टेस्ट सेंचुरी
सिर्फ 33 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे। इंग्लिश पेसर्स मैच में हावी हो रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा एक छोर पर बेबसी से खड़े हुए थे। भारत गहरे मुश्किल में था। ऐसे विपरित हालात में रविंद्र जडेजा पांचवें नंबर पर मैदान पर आते हैं और टीम को मुश्किलों से उबारने में जी-जान लगा देते हैं। कप्तान रोहित शर्मा शतक (131) बनाकर आउट हुए तो रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाले रखा और अपने घरेलू मैदान पर करियर का चौथा टेस्ट शतक ठोक दिया। राजकोट के इसी ग्राउंड पर जड्डू ने करियर का पहला टेस्ट शतक जमाया था। दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर ने अपने 10 साल के करियर में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा और घर पर भी दूसरा टेस्ट शतक जड़ा। रविंद्र जडेजा ने अपने चौथे टेस्ट शतक के लिए 198 गेंदों का इस्तेमाल किया, इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दो छक्के जमाए।
अटैकिंग नहीं सूझबूझ भरा शतक
रविंद्र जडेजा ने अपनी अटैकिंग इमेज के खिलाफ इस मैच में संयमित पारी का मुजायरा किया। कप्तान रोहित शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 204 रन की शानदार पार्टनरशिप जमाई। पिछले 15 टेस्ट में रविंद्र जडेजा 15 बार 50+ साझेदारियों का हिस्सा रहे हैं, जिसमें छह शतकीय और एक दोहरी शतकीय साझेदारी भी शामिल हैं। यहां बताना जरूरी हो जाता है कि राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत ने टेस्ट मैच खेला है और एक भी गंवाया नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा तो वेस्टइंडीज को हराया।
इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू
वैसे तो रविंद्र जडेजा ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से की थी, लेकिन टेस्ट कैप पाने में उन्हें तीन साल और लग गए। साल 2012 में नागपुर में इंग्लैंड के ही खिलाफ उन्हें पहला टेस्ट खेलना का मौका मिला। ड्रॉ हुए उस मैच में रविंद्र जडेजा ने 12 रन बनाते हुए कुल तीन विकेट (पहली पारी में दो, दूसरी पारी में एक) झटके थे।