IND vs ENG Review: शर्म से झुका चेहरा, मिमियाता कप्तान… 434 रनों की हार के बाद बेन स्टोक्स की हाय-तौबा तो देखिए
यशस्वी जायसवाल (नाबाद 214 ) के शानदार दोहरे शतक के बाद रविंद्र जडेजा (41 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में स्पिनरों के घातक प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को 434 रन से हराकर रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस तरह से पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत ने अपनी दूसरी पारी 98 ओवर में 430/4 पर घोषित करने के बाद इंग्लैंड को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य दिया और मेहमान टीम की पारी को 122 रन पर समेट दिया।
शर्म से झुका हुआ था चेहरा, नहीं निकल रहे थे ढंग से बोल
यह इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी हार है, जबकि बेन स्टोक्स की कप्तानी में सबसे बड़ी हार है। इस के बाद जब वह प्रेजेंटेशन के लिए पोडियम पर पहुंचे तो उनका चेहरा शर्म झुका हुआ था। उनसे हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक-दो नहीं, बल्कि पूरी टीम पर ही धावा बोल दिया। उन्होंने कहा कि बेन डकेट ने जबरदस्त पारी खेली। वह चाहते थे कि हम ड्राइविंग सीट पर रहें, लेकिन कभी-कभी प्लान काम नहीं करता है। हम भारत की पारी कल ही खत्म करना चाहते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
भारत से हार के बाद बोले- कभी-कभी गेम प्लान काम नहीं करता
उन्होंने भारत की पहली पारी में 445 और दूसरी पारी में 4 विकेट पर घोषित 430 रन के दौरान हुईं इंग्लिश गेंदबाजों की गलतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि अब गलतियों को पहचानकर ठीक करने की जरूरत है। कभी-कभी गेमप्लान काम नहीं करते और यही स्थिति हमारे साथ थी। चीजों के बारे में हर किसी की एक धारणा और राय होती है, ड्रेसिंग रूम में मौजूद लोग ही हमारे लिए मायने रखते हैं।