IND vs ENG : रोहित शर्मा और शुभमन गिल फिर हुए फ्लॉप, यशस्वी जायसवाल ने की जबरदस्त शुरुआत

विशाखापट्टनम में खेले जा रहे है भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने अपनी टीम में 3 अहम बदलाव किये। रविन्द्र जडेजा, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज के स्थान पर कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और रजत पाटीदार को खेलने का मौका मिला है। पहले दिन के पहले सत्र के खत्म होने पर भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत की है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में भारत के दो विकेट गिरे है और स्कोर बोर्ड पर 103 रन बन गए है। यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं

दूसरा टेस्ट, पहला सत्र

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने आये रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को सधी हुई शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 40 रन जोड़े। रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर चलने में नाकाम रहा। वह 14 रन बनाकर शोएब बशीर का शिकार बने। इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू कर रहे शोएब बशीर ने रोहित शर्मा के रूप में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया है। इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी ने पारी को आगे बढ़ाया।

शुभमन गिल ने कुछ आक्रामक शॉट जरुर खेले लेकिन 34 रनों के निजी स्कोर पर उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट कर दिया। गिल ने अपनी पारी के दौरान 46 गेंदों पर 5 चौके जड़े और 34 रन बनाये।लंच तक यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं जायसवाल ने 60 के कम के स्ट्राइक रेट से 92 गेंदों पर 51 रन बना लिए है, तो श्रेयस अय्यर ने एक चौके की मदद से चार रन बना लिए हैं। दूसरे दिन के सत्र में टीम इंडिया चाहेगी कि यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के बीच एक बड़ी साझेदारी देखने को मिले जिससे टीम के बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर हो।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *