IND vs ENG: रोहित शर्मा क्या इंग्लैंड के प्रदर्शन से चौंक गए हैं? जानिए क्यों कहा- हमारे लिए ये सीरीज आसान नहीं होने वाली
रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने 106 रन से दूसरा टेस्ट मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है. अगले तीन मैचों में सीरीज की विजेता टीम का फैसला होगा. दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर होने वाली है, मगर भारतीय कप्तान रोहित का कहना है कि टीम इंडिया के लिए ये सीरीज आसान नहीं होने वाली है.
विशाखापट्टनम में बेन स्टोक्स की टीम को पीटने के बाद रोहित ने इंग्लैंड के खेल की तारीफ की. उनका मानना है कि मेहमान टीम से आने वाले मैचों में उन्हें कड़ी टक्कर मिलेगी. भारतीय कप्तान ने कहा-
इंग्लैंड की टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है और हमारे लिए ये सीरीज आसान नहीं होने वाली है. तीन और मैच होने है. ये सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम ज्यादा चीजों को सही करें.
बुमराह और जायसवाल की तारीफ
जीत के बाद रोहित ने जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल की काफी तारीफ भी की. कुल 9 विकेट लेकर बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. रोहित ने कहा-
हमारे लिए वो चैंपियन खिलाड़ी हैं. जब आप इस तरह के मैच जीतते हैं तो आपको ओवरऑल परफॉर्मेंस देखनी होती है. हम जानते हैं कि इस परस्थिति में टेस्ट मैच जीतना आसान नहीं होता. गेंदबाज आगे आए. जायसवाल काफी अच्छे फॉर्म में दिखें. वो अपने खेल को समझते हैं. काफी गर्व है. ये अच्छा चैलेंज है.
जायसवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक ठोका था और भारत की जीत में अहम योगदान दिया. विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 399 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में इंग्लिश टीम ने 292 रन ही बना सकी. हालांकि दोनों पारी में रोहित का बल्ला नहीं चल पाया. पहली पारी में रोहित ने 14 रन तो दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे.