IND Vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को चेतावनी, जो रूट का बल्ला उगलेगा आग

इंग्लैंड के खिलाफ 14 फरवरी से शुरू होने जा रहे तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को चेतावनी मिली है. इंग्लैंड के कोच ब्रैंडम मैकुलम का दावा है कि जो रूट तीसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ बल्ले से कहर बरपाएंगे. मैकुलम ने भारत को जो रूट से संभलकर रहने की हिदायत दी है. जो रूट का बल्ला पहले दो टेस्ट में बुरी तरह से नाकाम साबित हुआ है. अभी तक इस सीरीज की 4 पारियों में जो रूट महज 52 रन बनाने में ही कामयाब हुए हैं. हालांकि जो रूट 2021 में भारत दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

जो रूट टेस्ट सीरीज के दौरान उंगूली की चोट से भी जूझ रहे हैं. बैजबॉल का इफेक्ट भी जो रूट की बल्लेबाजी पर देखने को मिलता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो रूट का खेलने का तरीका अलग है और वो पिच पर सेट होकर रन बनाना पसंद करते हैं. रूट ने हालांकि बैजबॉल को अपनाने की पूरी कोशिश की है. इसलिए इंग्लैंड के कोच मैकुलम रूट के बचाव में उतर आए हैं.

इंग्लैंड टीम के तेवर बदले

मैकुलम ने रूट का बचाव करते हुए कहा, ”जो रूट वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड को अभी तक इतिहास में जो सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मिले हैं रूट उनमें से एक हैं. रोहित शर्मा की टीम को जो रूट के बारे में चेतावनी है. रूट कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. इस कोशिश में आप कई बार नाकाम हो जाते हैं. लेकिन रूट के अंदर काबिलियत भरी हुई है और वह रन बनाने में कामयाब जरूर होगा.”

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है. इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच में जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया हालांकि दूसरा मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करने में कामयाब रही. इंग्लैंड हालांकि भारत की धरती पर 2012 के बाद से टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. लेकिन इंग्लैंड की टीम इस बार नए तेवर के साथ भारत को चुनौती दे रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *