IND Vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे टेस्ट में नंबर 4 पर क्यों खेलना चाहिए?
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली और केएल राहुल के नहीं खेलने की वजह से इस बात को लेकर बहस तेज है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि रोहित शर्मा को दूसरे टेस्ट में ओपन करने की बजाए मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहिए क्योंकि वहां पर अनुभव की कमी है. पूर्व क्रिकेटर दीप दास गुप्ता का कहना है कि रोहित शर्मा को विराट कोहली और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में नंबर 4 का जिम्मा संभालना चाहिए.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कई मैचों से शुरुआत तो अच्छी कर रहे हैं, लेकिन उसे बड़ी पारी में बदलने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी रोहित शर्मा ने 24 और 39 रन की पारी खेली. हालांकि दोनों ही पारियों में कप्तान रोहित शर्मा गैरजिम्मेदाराना शॉट लगाकर ऑउट हो गए. वहीं केएल राहुल ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर चार का जिम्मा बेहतरीन तरीके से संभाला. केएल राहुल ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 86 रन बनाए. दूसरी पारी में भी राहुल 22 रन बनाने में कामयाब रहे. हालांकि चोटिल होने की वजह से केएल राहुल अब दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
प्लेइंग 11 में टीम इंडिया को रखने चाहिए चार स्पिनर्स
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को सरफराज खान या रजत पाटिदार में से किसी एक को डेब्यू का मौका देना होगा. दीप दास गुप्ता ने कहा, ”शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को ओपन करना चाहिए. नंबर तीन पर रजत पाटिदार को आना चाहिए. नंबर चार पर रोहित शर्मा खेलें, जबकि नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर को ही बल्लेबाजी करनी चाहिए. इसके अलावा टीम इंडिया को चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरना चाहिए. अश्विन और अक्षर के अलावा वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव भी टीम का हिस्सा होने चाहिए.”