IND vs ENG Turning Point: बैकफुट पर थी टीम इंडिया, अग्रेजों का पलड़ा था भारी, फिर इंग्लैंड के सबसे बड़े बल्लेबाज से हुई महाभूल
राजकोट टेस्ट में जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो टीम इंडिया बैकफुट पर थी। इंग्लैंड ने 435 रनों के जवाब में सिर्फ 35 ओवर में इंग्लैंड ने 207 रन ठोक दिए थे। बेन डकेट शतक बनाकर खेल रहे थे। उसी रात टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर आ गई। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक इमरजेंसी की वजह से चेन्नई चले गए। लगा मैच से भारत पूरी तरह बाहर हो गया है। लेकिन यहां से टीम इंडिया ने पासा पलट दिया।
जो रूट का शॉट टर्निंग पॉइंट रहा
इंग्लैंड ने तीसरे दिन अच्छी शुरुआत की। उसे पता था कि भारत के पास 4 ही गेंदबाजी के विकल्प हैं। यहीं इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट से गलती हो गई। उन्होंने इनफॉर्म और दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्कूप लगाने की गलती कर दी। गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आई और स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों में चली गई। यहां से भारत ने मैच में दबदबा बना शुरू कर दिया।
95 रन पर गिरे 8 विकेट
224 के स्कोर पर जो रूट आउट हुए थे। वह इंग्लैंड का तीसरा विकेट था। तीसरे दिन लंच के ठीक बाद इंग्लैंड की पारी 319 रनों पर सिमट गई। पिच में गेंदबाजी के लिए खास मदद नहीं थी। इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश पारी को समेट दिया। मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए, कुलदीप को भले ही दो विकेट मिले लेकिन उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने सेट बेन डकेट को अपनी फिरकी में फंसाया।
भारत को 434 रनों से मिली जीत
भारत ने इस मैच को 434 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। पहली पारी में 445 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को भारत ने 319 पर आउट कर दिया। फिर यशस्वी के दोहरे शतक की मदद से भारत ने 4 विकेट पर 430 रन बना दिए। इंग्लैंड को 557 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की आखिरी पारी सिर्फ 122 रनों पर सिमट गई।