IND vs ENG: वाह गजब, अद्भुत! रविचंद्रन अश्विन ने वो कर दिया, जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर सका था
भारतीय टीम के धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहला विकेट लेने के साथ ही एक कीर्तिमान स्थापित कर लिया। वह टेस्ट क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ एक हजार रन और 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि जॉनी बेयरस्टो के रूप में 100वां विकेट झटका। ऐसा करने वाले वह इकलौते भारतीय हैं।
एक हजार रन और 100 विकेट, ऐसा करने वाले अश्विन पहले भारतीय
यही नहीं, यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 23 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ एक हजार से अधिक रन और 100 विकेट पूरे किए, जबकि इंग्लैंड के इयान बॉथम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टेस्ट में ऐसा किया था। अश्विन इस लिस्ट में जगह पाने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी हैं। बता दें कि अश्विन ने हाल ही में 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे और ऐसा करने वाले मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि पाने वाले गेंदबाज बने थे।
टेस्ट में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन और 100 विकेट
जॉर्ज गिफेन vs ENG
मोनी नोबल vs ENG
विल्फ्रेड रोड्स vs AUS
गारफील्ड सोबर्स vs ENG
इयान बॉथम vs AUS
स्टुअर्ट ब्रॉड vs AUS
आर अश्विन vs ENG
एक बार फिर सस्ते में आउट हुए जॉनी बेयरस्टोदूसरी ओर, फॉर्म से जूझ रहे जॉनी बेयरस्टो एक बार फिर बल्ले से कमाल करने में असफल रहे। वह 35 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का के दम पर 38 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन की एक बलखाती गेंद ने उन्हें स्टंप के सामने पकड़ ली। फील्ड अंपायर ने बेयरस्टो को नॉट आउट करार दिया था, लेकिन रोहित शर्मा ने DRS का इस्तेमाल किया और इंग्लिश बल्लेबाज स्टंप के सामने पकड़ा गया, जबकि गेंद विकेट पर लगती दिखी। बेयरस्टो को लेकर प्लेइंग-11 से बाहर करने की मांग हो रही थी, लेकिन वह कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम थे, जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया।