IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल ने जड़ा दोहरा शतक, भारतीय टीम 400 रन बनाने से चूकी
विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन मेहमान टीम 398 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमाया और भारत को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया है। दूसरे दिन के पहले सत्र में भारत ने 62 रन पर आखिरी 4 विकेट गंवा दिए। भारतीय टीम 400 रन बनाने से चूक गए है। लंच खत्म होने पर इंग्लैंड ने भी अच्छी शुरुआत की है। 6 ओवर में मेहमान टीम ने बिना विकेट खोए 32 रन बना लिए है।
दूसरा टेस्ट, दूसरा दिन, पहला सत्र
पहले दिन भारत ने 336/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। जायसवाल और अश्विन ने मिलकर और 28 रन जोड़े और कुल 34 रनों की साझेदारी की। अश्विन ने 20 रनों के योगदान दिया। दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर मे वह 209 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे। यशस्वी ने 290 गेंदों पर 209 रन बनाए जिसमें, 19 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। भारत के निचले क्रम में जसप्रीत बुमराह 6, मुकेश कुमार शून्य पर आउट हुए तो कुलदीप यादव 8 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद, शोएब बशीर ने 3-3 विकेट झटके तो टॉम हार्टले को 1 विकेट प्राप्त हुआ।
भारत के 398 रनों के जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने फिर से तेज शुरुआत की। पहल सत्र खत्म होने पर इंग्लैंड ने बिना विकेट के 32 रन बना लिए है। बेन डकेट 17 व जैक क्रॉली 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। दूसरे सत्र में भारतीय टीम इंग्लैंड के विकेट जल्द से जल्द लेना चाहेगी जबकि मेहमान टीम अपना बैजबॉल गेम को दर्शाने को देखेगी।