IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इतिहास रच दिया है. जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक (yashasvi jaiswal double century) लगाकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है. बता दें कि जैसे ही जायसवाल दोहरा शतक पूरा किया वैसे ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जायसवाल 23 साल की आयु से पहले सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. तो वहीं 23 साल की आयु से पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले भी भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर यशस्वी ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 23 साल की आयु से पहले सचिन ने टेस्ट में खेलते हुए 179 रन की पारी खेली थी जो उस समय 23 साल की उम्र से पहले सचिन द्वारा खेली गई सबसे बड़ी टेस्ट पारी थी. वहीं, जायसवाल की बात करें तो उनकी उम्र इस समय 22 साल है और जिस अंदाज में उन्होंने धमाकेदार पारी खेली है उसने विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है.

23 साल की आयु से पहले भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गया उच्चतम टेस्ट स्कोर:-

227 – विनोद कांबली

224 – विनोद कांबली

220 – सुनील गावस्कर

207* – यशस्वी जयसवाल

179 – सचिन तेंदुलकर

171 – यशस्वी जयसवाल

165 – सचिन तेंदुलकर

163*-माधव आप्टे

159*-ऋषभ पंत

157* – दिलीप वेंगसरकर

148*-सचिन तेंदुलकर

142 – रवि शास्त्री

142 – सचिन तेंदुलकर

139 – रवि शास्त्री

137 – गुंडप्पा विश्वनाथ

134 – पृथ्वी शॉ

133 – विजय मांजरेकर

23 साल की उम्र से पहले टेस्ट में दोहरा शतक लागने वाले भारतीय बल्लेबाज 

इस मामले में 23 साल की उम्र से पहले सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम हैं. कांबली ने 227 और 224 रन बनाए थे. वहीं, महान गावस्कर ने 23 साल की उम्र से पहले टेस्ट में 220 रनों की पारी खेली थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *