IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ 8-0 करने उतरेगी टीम इंडिया, T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 15 साल बाद देखेंगे ऐसा दिन

T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को खेलते देखने का भारतीय फैंस का भी इंतजार अब खत्म होने वाला है. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के पहले मुकाबले की उलटी गिनती शुरू है. भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे दोनों टीमें न्यूयॉर्क में नए बनकर तैयार हुए नैसो काउंटी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारत की ही तरह ये आयरलैंड का भी T20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मैच होगा. ऐसे में जीत से आगाज की चाहत जितनी टीम इंडिया के सीने में धधक रही होगी, उतनी ही आयरलैंड की भी. लेकिन, क्या आयरलैंड ऐसा कर पाएगा? क्या वो खुद के खिलाफ भारतीय टीम के 8-0 करने के मंसूबे पर पानी फेर पाएगा?
अब सवाल है कि ये 8-0 क्या है? तो ये T20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच हुए अब तक मुकाबले के नतीजे से जुड़ा है. T20 वर्ल्ड कप 2024 में होने वाली टक्कर दोनों टीमों के बीच की 8वीं भिड़ंत होगी. इससे पहले दोनों के बीच 7 T20 मुकाबले खेले गए, जिसमें 7-0 से रिजल्ट टीम इंडिया के पाले में रहा है. मतलब भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ खेले पिछले सातों T20 मुकाबले जीते हैं. और, अब 8वां जीतने की तैयारी है.
T20 वर्ल्ड कप में 15 साल बाद भारत vs आयरलैंड
भारत और आयरलैंड के बीच पिछले 7 T20 मुकाबले में सिर्फ एक मुकाबला T20 वर्ल्ड कप में खेला गया. वो मैच साल 2009 के T20 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जिसमें भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब T20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होने जा रही हैं. बड़ी बात ये है कि पिछली बार T20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम इंडिया से सिर्फ रोहित शर्मा ही इकलौते खिलाड़ी हैं, जो मौजूदा टीम का हिस्सा हैं.
पिछली बार आयरलैंड पर जीत में रोहित ने बनाए थे 52* रन
पिछली बार यानी 2009 में T20 वर्ल्ड कप की पिच पर जो भारत ने 8 विकेट से आयरलैंड को हराया था, उसमें रोहित शर्मा का बड़ा योगदान रहा था. वो 52 रन बनाकर नाबाद रहे थे. अब 15 साल बाद फिर से आयरलैंड को T20 वर्ल्ड कप में खुद के सामने देखेंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पिछली बार जहां पर उन्होंने अपनी इनिंग खत्म की थी, क्या वहीं से फिर से वो अपना खेल शुरू करेंगे? अगर रोहित ऐसा करते हैं तो भारत का काम आसान हो सकता है.
आयरलैंड के कोच कुछ भी कहें, भारत है तैयार
उधर, आयरलैंड ने भले ही अब तक भारत को एक भी T20 में ना हराया हो पर उसके कोच हेनरिक मलान जीत का दम भरते दिख रहे हैं. वो अपनी टीम के अंदर ये विश्वास जगाने की कोशिश कर रहे हैं कि टीम इंडिया को हरा सकते हैं. शायद यही वजह है कि भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने भी पहले ही बोल दिया है कि वो आयरलैंड को हल्के में नहीं लेंगे. कुल मिलाकर आक्रामक क्रिकेट खेलने की शौकीन आयरलैंड से मैच है तो मुकाबला रोमांचक बन सकता है.
पिच का रोल होगा बड़ा अहम
हालांकि, ये मैच हाई स्कोरिंग होगा या नहीं, ये नैसो काउंटी स्टेडियम की ड्रॉप इन पिच के मिजाज पर निर्भर करेगा. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच इस पिच पर खेला पहला मैच लो स्कोरिंग रहा था. वैसे भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में यहां की दूसरी पिच पर 180 रन भी बनाए थे. देखना अब ये है कि भारत-आयरलैंड मैच की पिच पर क्या नतीजा निकलता है? इतना तय है कि पिच का रोल अहम जरूर रह सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *