IND vs PAK: दीप्ति शर्मा ने पाकिस्तान पर ढाया कहर, 5 गेंद में चटकाए 3 विकेट

एशिया कप में भारत ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया. पाकिस्तान की टीम केवल 109 रन पर ढेर हो गई. इसमें दीप्ति शर्मा का बहुत अहम योगदान रहा. उन्होंने केवल 5 गेंद के अंदर 3 विकेट चटका दिए. इसका नतीजा ये हुआ कि पहले से ही संघर्ष कर रही पाकिस्तानी टीम की उम्मीदें पूरी तरह चकनाचूर हो गई. उन्होंने ये कमाल पहली पारी के 18वें ओवर में किया. दीप्ति ने पहली गेंद पर तुबा हसन और पांचवीं गेंद पर नशरा संधू को कैच आउट कराया. वहीं ओवर की तीसरी गेंद पर सैयदा अरूब शाह रन आउट हुई थीं. दीप्ति ने 4 ओवर में 20 रन देकर कुल 3 विकेट चटकाए.
इन गेंदबाजों ने भी किया कमाल
दीप्ति शर्मा के अलावा श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने भी कमाल की गेंदबाजी की. पाकिस्तान को पहले दो झटके पूजा वस्त्राकर ने दिए थे. उन्होंने रेणुका सिंह के साथ मिलकर पावरप्ले में पाकिस्तान को रन नहीं बनाने दिए. पूजा ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए. रेणुका ने 4 ओवर के स्पेल में महज 14 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किया. इसके बाद बीच के ओवर्स में श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर नकेल कसे रखा. दीप्ति ने जहां 3 विकेट लिए, वहीं श्रेयंका ने 3.2 ओवर में केवल 14 रन खर्चे और 2 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चलता किया.

You can’t keep Deepti Sharma out of wickets #CricketNews  #INDvPAK pic.twitter.com/gXIXOD45XV
— RANJAY RAJ ANUGRAH (@RAnugrah707) July 19, 2024

भारत को 109 का लक्ष्य
पाकिस्तान की बल्लेबाज पारी की शुरुआत से ही बेबस नजर आईं. उन्होंने तेजी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन उनकी एक नहीं चली. उन्होंने जब काउंटर अटैक करना चाहा, विकेट गंवा दिया. पूरी पारी के दौरान टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा, जिसका नतीजा रहा कि लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. इस तरह पाकिस्तान की टीम 108 रन पर ढेर हो गई. भारतीय टीम इसे चेज करने उतरीं, तो लगातार अटैक करती रहीं. दोनों ओपनर्स ने पावरप्ले में 57 रन ठोक दिए. खबर लिखे जाने तक टीम ने बिना विकेट गंवाए 83 रन बना लिए थे. को बहुत परेशान किया. पाकिस्तान की टीम केवल 109 रन पर ढेर हो गई. इसमें दीप्ति शर्मा का बहुत अहम योगदान रहा. उन्होंने केवल 5 गेंद के अंदर 3 विकेट चटका दिए. इसका नतीजा ये हुआ कि पहले से ही संघर्ष कर रही पाकिस्तानी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *