IND vs PAK: बाबर आजम अभी से टेंशन में, भारत-पाक मैच से पहले बोले- घबराहट होती है

टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू हो चुका है. पहले दिन मेजबान देश अमेरिका का मुकाबला कनाडा से हुआ. इस मैच में अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया. अब इस टूर्नामेंट में सभी की नजरें भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हुई हैं. 9 जून को नैसो काउंटी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मैच को लेकर अभी से माहौल बनना शुरू हो गया है और कई सेलिब्रिटीज की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इस मुकाबले से पहले टेंशन में आ गए हैं. उन्होंने घबराहट होने की बात कही है.
भारत-पाक मैच पर क्या बोले बाबर?
क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से राइवलरी है. दोनों टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने मिलता है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी दोनों के बीच एक सांसें रोक देने वाला मैच हुआ था. इसलिए टूर्नामेंट में फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक और खिलाड़ियों के बीच बस इसी की चर्चा है. इसलिए बाबर आजम घबराए हुए हैं. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पॉडकास्ट पर इस बात को स्वीकार भी किया है. बाबर ने भारत-पाक मैच को दुनिया में सबसे चर्चित मुकाबला बताया. उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी चले जाओ लोग इस मैच की ही बातें करते हैं. फैंस का फोकस इस मैच को लेकर सबसे ज्यादा रहता है. इसलिए मुकाबले से पहले घबराहट हो जाती है.

Pakistan captain @babarazam258 is a special guest on the 52nd episode of the PCB Podcast as he previews the ICC Men’s #T20WorldCup 2024 in a candid conversation

pic.twitter.com/VW6vsKiiOh
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 2, 2024

हालांकि, बाबर आजम ने घबराने की बात को माना लेकिन टीम इंडिया से मैच के दौरान इससे निपटने का भी प्लान बताया. उन्होंने कहा कि खेल के बेसिक को फॉलो करना एक खिलाड़ी के तौर पर इस मुकाबले के प्रेशर से निपटने का सबसे आसान तरीका होता है. बाबर ने बताया कि इस मैच को आसान बनाने के लिए वो शांत रहकर स्किल्स पर काम करते हैं और अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम हमेशा पाकिस्तान पर भारी पड़ी है. इस टी20 वर्ल्ड कप में दोनों को ग्रुप ए में रखा गया है. दोनों की भिड़ंत 9 जून को होगी. इसके पहले दोनों टीमों ने 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारत 5 बार पाकिस्तान को मात दे चुका है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा. वहीं 2021 में पाकिस्तान को पहली बार भारत के खिलाफ जीत मिली थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *