IND vs PAK: बाबर आजम के बड़े भाई ने कहा-पाकिस्तान की टीम इंडिया से हार पक्की है
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होना है और इस टूर्नामेंट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. भारतीय टीम भी न्यूयॉर्क भी पहुंच चुकी है और उसका पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा. हालांकि टीम इंडिया को सबसे बड़ा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और ये मैच 9 जून को होगा. वैसे इस मैच से पहले बाबर आजम के चचेरे भाई ने टीम इंडिया को ही मैच विनर बता दिया है. बात हो रही है कामरान अकमल की जो बाबर आजम के चचेरे भाई हैं. कामरान अकमल ने इंस्टाग्राम पर फैंस से सवाल पूछने के लिए कहा जिसपर उनसे पूछा गया कि भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में जीत किसकी होगी? तो इसपर कामरान अकमल ने जवाब दिया-टीम इंडिया.
पाकिस्तान को क्यों कमजोर मानते हैं कामरान अकमल
सवाल ये है कि कामरान अकमल को क्यों पाकिस्तानी टीम पर भरोसा नहीं है? जबकि इस टीम के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. कामरान अकमल का अपनी ही टीम पर विश्वास नहीं करने की सबसे बड़ी वजह शायद इतिहास है. पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक बार टीम इंडिया को हरा पाई है. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 6 मैच हराए हैं.
पाकिस्तान की फॉर्म है खराब
पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले अच्छी फॉर्म में भी नजर नहीं आ रही है. हाल ही में ये टीम आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज तो जीती लेकिन वो सीरीज का पहला ही मैच हार गई. आयरलैंड ने पाकिस्तान की बैटिंग और बॉलिंग की पोल खोल दी. इसके बाद पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड दौरे पर भी मेजबान टीम के आगे दूसरे टी20 में ढेर हो गई. साथ ही पाकिस्तानी टीम में कुछ खिलाड़ियों के सेलेक्शन पर सवालिया निशान भी हैं. तो यही वो वजहें हैं जो कामरान अकमल को अपनी टीम पर भरोसा नहीं करने के लिए मजबूर कर रहे हैं. अब देखना ये है कि टी20 वर्ल्ड कप में क्या होता है?