IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान की टीम में खलबली, T20 वर्ल्ड कप के बीच PCB ने लिया बड़ा फैसला
दुनिया भर की निगाहें T20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले पर टिक गई हैं. ये मुकाबला दो चिर-प्रतिद्वन्दी देशों के बीच की क्रिकेट जंग है, इसलिए इसका रोमांच तो पहले से ही बना था. लेकिन, अमेरिका से मिली हार के बाद पाकिस्तान के लिए इस मैच की अहमियत और भी बढ़ गई है. पाकिस्तानियों के लिए अब ये महज एक मुकाबला नहीं रहा, आर या पार की लड़ाई भी बन चुका है. इसी दबाव के चलते पाकिस्तानी टीम में खलबली मची है. और, उस खलबली का नतीजा है कि PCB को एक बड़ा फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा है.
अब सवाल है कि भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम को लेकर PCB ने क्या फैसला किया? ये फैसला टीम और उसके कॉम्बिनेशन से जुड़ा है. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर है कि PCB आजम खान के परफॉर्मेन्स से नाराज है. और, ऐसे में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इसके अलावा टीम में फिर से सैयम अय्यूब के वापसी की भी खबर है.
भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम में बदलाव!
मतलब, ये कि जो गाज भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम में आजम खान पर गिरने वाली है, उसका फायदा सैयम अय्यूब को पहुंचने वाला है. अब सवाल ये है कि PCB मैनेजमेंट के इस फैसले का टीम पर असर क्या होगा? सैयम अय्यूब सलामी बल्लेबाज हैं. मतलब वो ओपनिंग करते हैं. ऐसे में अगर वो टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो काफी कुछ बदलाव खिलाड़ियों की पोजिशन में भी देखने मिल सकता है.
क्या बदल जाएगी पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी?
सीधे शब्दों में कहें तो सैयम अय्यूब के पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी भारत के खिलाफ टूटती दिख सकती है. ऐसे में बाबर आजम फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. हालांकि, एक सवाल ये भी है कि क्या भारत जैसे विरोधी के खिलाफ और वो भी इतने अहम मैच में पाकिस्तान अपनी ओपनिंग जोड़ी को छेड़ने की कोशिश करेगा?
T20 वर्ल्ड कप की पिच पर भारत-पाकिस्तान अब तक 7 बार भिड़ चुके हैं, जिसमें 6-1 से भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. आर या पार वाले इस बड़े मैच में पाकिस्तानी टीम पर पिछले रिकॉर्डों का भी बड़ा भार होगा?