IND vs PAK मैच के बीच पाकिस्तानियों ने उड़ाया प्लेन, स्टेडियम के ऊपर लहराया बैनर- Video

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच को लेकर पूरे न्यूयॉर्क में काफी उत्साह था और आखिर मैच वाले दिन ये उत्साह देखने को भी मिला. इस मुकाबले के लिए नैसो काउंटी स्टेडियम भी पूरी तरह से भरा हुआ था. बारिश ने जरूर इस मैच में दखल देकर फैंस का इंतजार बढ़ाया लेकिन फैंस का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ. अब भारत-पाकिस्तान का मैच क्रिकेट की दुनिया के लिए बहुत बड़ा मौका होता है, जिसमें सबकी नजरें रहती हैं और ऐसे मौके का फायदा उठाकर कोई भी ध्यान खींच सकता है. कुछ ऐसा ही किया कुछ पाकिस्तानी फैंस ने जिन्होंने स्टेडियम के ऊपर एक हवाई जहाज उड़ा दिया, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल से रिहा करने का संदेश दिया.
नैसो काउंटी में रविवार 9 जून को भारत-पाकिस्तान की टीमें मैदान पर टकरा रही थीं. सबकी नजरें आसमान पर लगी थीं क्योंकि कई बार बारिश ने बीच में दखल दिया. बारिश के अलावा भी अचानक स्टेडियम के ऊपर उड़े एक जहाज ने भी सबका ध्यान खींचा और इसकी वजह थी प्लेन के पीछे हवा में लहराता हुआ एक खास बैनर, जिसमें इमरान खान को रिलीज करने की अपील की गई थी.
इमरान सपोर्टर्स ने उड़ाया जहाज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान की पार्टी PTI के समर्थकों ने एक न्यूयॉर्क में एक छोटा प्राइवेट प्लेन किराये पर लिया, जिसके पीछे एक बड़ा बैनर लगाया गया. इस बैनर में लाल रंग से लिखा था- ‘रिलीज इमरान खान’ यानी ‘इमरान खान को रिहा करो’. जैसे ही ये नजारा आसमान में दिखा, इसका वीडियो और फोटो तुरंत सोशल मीडिया पर छा गए और महामुकाबले के बीच पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति भी चर्चा में आ गई.

Release Imran Khan #IndvPak pic.twitter.com/BEwaGFc8xX
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) June 9, 2024

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं. पाकिस्तान की अदालतों में उनके खिलाफ कई तरह के मुकदमें चल रहे हैं, जिसमें भ्रष्टाचार के मामले अहम हैं. ऐसे ही एक मामले में वो फिलहाल जेल में हैं.
जहाज उड़ना आम बात
जहां तक स्टेडियम के ऊपर प्लेन उड़ाने की बात है तो अमेरिका-इंग्लैंड जैसे देशों में ये बहुत आम है. अक्सर फुटबॉल और रग्बी जैसे मैचों के दौरान कई बार टीमों के फैंस अलग-अलग तरह के मैसेज देने के लिए मैच के दौरान स्टेडियम के ऊपर ऐसे ही जहाज उड़ाते हैं, जिसमें बैनर लगा होता है और उसके जरिए कभी टीम के मालिकों को, कभी कोच को अपनी ओर से जवाब देने की कोशिश करते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *