IND vs PAK: वसीम जाफर ने किया रोहित शर्मा का काम आसान, बताया पाकिस्तान को हराने का फॉर्मूला
भारत-पाकिस्तन की राइवलरी 9 जून को एक बार फिर न्यूयॉर्क में दिखेगी. नैसो काउंटी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में अब केवल एक दिन का समय रह गया है. पाकिस्तान की टीम भी इस महामुकाबले के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है. वहीं भारतीय टीम पहले से ही जमकर तैयारी में जुटी हुई है. हालांकि, पाकिस्तान की टीम इस वक्त यूएसए से एक मुकाबला हारकर आ रही है और बुरी तरह से टूटी हुई है लेकिन टीम इंडिया उसे हल्के में नहीं ले सकती है. पाकिस्तान इस स्थिति में और भी खतरनाक साबित हो सकती है. इसलिए रोहित शर्मा को बहुत सतर्क होकर अपनी प्लानिंग करनी होगी और एक सही टीम कॉम्बिनेशन बनाना होगा. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने उनके काम को आसान बना दिया है और बताया कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 7वीं बार हराने के लिए कौन सा फॉर्मूला अपनाना होगा.
क्या होना चाहिए टीम कॉम्बिनेशन?
न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी स्टेडियम में ‘ड्रॉप-इन’ पिचों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये सारी पिचें अभी बिलकुल ताजा हैं और उन्हें सैटल होने में अभी वक्त लगेगा. आईसीसी ने भी माना है कि पिच की क्वालिटी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के मुताबिक नहीं है. इस वजह से अभी तक सभी मैचों में ये बल्लेबाजों के लिए काल ही साबित हुई है. वसीम जाफर ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी एनालिसिस में बताया कि अभी तक न्यूयॉर्क की पिच पर तेज गेंदबाजों का राज रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा को तेज गेंदबाजों को ही तवज्जो देना चाहिए. आयरलैंड की तरह ही पाकिस्तान के खिलाफ भी जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के अलावा हार्दिक पंड्या के साथ उतरना ही ठीक होगा.
#WasimJaffer takes us through the various combinations #TeamIndia could go with on a tricky pitch in New York
2⃣ crucial points on the line! The #GreatestRivalry awaits! #INDvPAK | TOMORROW, 6 PM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/WSRFQashc3
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 8, 2024
कुलदीप यादव और यशस्वी टीम में फिट नहीं
जाफर का मानना है कि तेज गेंदबाजी के लिए मददगार होने के कारण कुलदीप यादव भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन में फिट नहीं बैठते हैं. उनकी जगह अक्षर एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज का विकल्प देते हैं, जिसकी कभी भी जरुरत पड़ सकती है. वहीं अक्षर की वजह से यशस्वी जायसवाल भी कॉम्बिनेशन से बाहर हो जाते हैं. कुल मिलाकर कहें तो आयरलैंड के खिलाफ उतारी गई टीम ही पाकिस्तान को हराने का सही फॉर्मूला है.
अभी तक सभी मुकाबले लो-स्कोरिंग
अभी तक नैसो काउंटी में 3 मैच खेले गए हैं और जिसमें दो मैचों में 100 रन का आंकड़ा भी पार नहीं हुआ है. पहले साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 77 पर ऑलआउट कर दिया था. इसके अगले मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 96 पर ढेर कर दिया था. वहीं कनाडा और आयरलैंड का मुकाबला भी लो स्कोरिंग ही रहा था. इसलिए अनिश्चितता से भरी ये पिच भारत-पाकिस्तान मुकाबले को बराबरी पर खड़ी कर देती है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ एक सही टीम चुनना जरूरी है.