IND vs PAK: विराट कोहली ने लिया ‘एनिमल’ अवतार, बाबर आजम को धोया, Video

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है, विराट कोहली अकेले काल बन जाते हैं. बात जब टी20 वर्ल्ड कप की हो तो विराट इस टीम के खिलाफ और भी खतरनाक हो जाते हैं. पाकिस्तान की टीम विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में केवल एक बार आउट कर सकी है. इसी से अंदाजा हो जाता है कि बात जब भी पाकिस्तान को पीटने की आती है, विराट कोहली सबसे आगे खड़े होते हैं. अब एक बार फिर दोनों टीमें न्यूयॉर्क में आमने-सामने होंगी, जहां भारत-पाकिस्तान के बीच राइवलरी देखने को मिलेगी. इससे पहले विराट कोहली ‘एनिमल’ अवतार में बाबर आजम को ‘पीट’ रहे हैं.
विराट ने बाबर को धोया
रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की टीम के बीच न्यूयॉर्क में होने वाले ‘मौत के खेल’ से पहले भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर एक अलग मैच खेलना शुरू कर दिया है. फैंस ने फिल्म ‘एनिमल’ के एक सीन को रिक्रिएट किया है, जिसमें रणबीर कपूर बॉबी देओल को पीटते हैं. इस वीडियो में विराट जहां रणबीर कपूर के कैरेक्टर में हैं, वहीं बाबर बॉबी देओल के कैरेक्टर में दिख रहे हैं. वीडियो में बाबर जैसे प्लेन से उतरते है विराट उन्हें पीटने लगते हैं. मजाकिया अंदाज में बनाया गया ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Maut ka khel at 7:30 pic.twitter.com/bFLLGLatIv
— akrama (@AkramaMianoor) June 9, 2024

पाकिस्तान के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने हमेशा ही अपनी शानदार बल्लेबाजी से पाकिस्तान को परेशान किया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक 10 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 81.33 की औसत से 488 रन बनाए हैं. बात जब टी20 वर्ल्ड कप की आती है तो कोहली और भी आक्रामक हो जाते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैच खेले हैं, जिसमें वो केवल एक बार आउट हुए हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 4 बार नॉट आउट रहते हुए 308 की अविश्वसनीय औसत से 408 रन बनाए हैं.
भारत के खिलाफ बाबर आजम का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम विराट के आगे कहीं नहीं टिकते. उन्होंने भारत के खिलाफ कुल 4 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 30.66 की औसत 92 रन ही बना सके हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ केवल 2 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 68 रन बनाए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *