IND vs PAK: संन्यास ले चुके पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मचाया कहर, इंडिया चैंपियंस के सामने किया बड़ा कारनामा

इंग्लैंड में फिलहाल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 खेली जा रही है. इस लीग में 6 देशों के लीजेंड्स खिलाड़ी हिस्सा ले रहे जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें भी हैं. शनिवार को इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया, जहां इंडिया चैंपियंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा. बता दें, इस लीग में इंडिया चैंपियंस की ये पहली हार थी. दूसरी ओर पाकिस्तान चैंपियंस ने जीत की हैट्रिक पुरी की.
पाकिस्तान चैंपियंस की बड़ी जीत
को वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2024 का 8वां मैच भारत और पाकिस्तान के लीजेंड्स खिलाड़ियों के बीच खेला गया. पाकिस्तान चैंपियंस ने इस मुकाबले में 68 रनों से जीत दर्ज की. यूनुस खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान चैंपियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 243 रन बनाए. इसके जवाब में हरभजन सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 175 रन ही बना सकी.
इन बल्लेबाजों ने लूटी महफिल
पाकिस्तान चैंपियंस के लिए इस मुकाबले में कामरान अकमल और शरजील खान ने कमाल की गेंदबाजी की. कामरान अकमल ने 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 40 गेंदों में 77 रन बनाए. वहीं, शरजील ने 72 रनों की पारी खेली. इसके बाद मकसूद ने 51 रनों का योगदान दिया. दूसरी ओर इंडिया चैंपियंस के लिए सुरेश रैना ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 40 गेंदों में 52 रन बनाए. रैना ने इस दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए. लेकिन उनकी ये पारी टीम के जीत नहीं दिला सकी.
प्वॉइंट्स टेबल का कैसा है हाल
पाकिस्तान चैंपियंस ने इस लीग में अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं और वह सभी मैच जीतने में कामयाब रही है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस 3 मैचों में 2 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. इंडिया चैंपियंस ने भी 3 मैचों में से 2 में जीत अपने नाम की है, लेकिन नेट रन रेट कम होने के चलते वह तीसरे नंबर पर है. इनके अलावा इस लीग में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमें भी खेल रही हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *