IND vs PAK: स्मृति मंधाना ने निकाला पाकिस्तान का दम, एक ही ओवर में कूट दिए इतने चौके
विमेंस एशिया कप में टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की है. टीम ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. पाकिस्तान ने 109 रनों का लक्ष्य रखा था. इसे भारतीय बल्लेबाजों ने 35 गेंद रहते ही चेज कर लिया. गेंदबाजी से पाकिस्तान को पस्त करने के बाद, भारत के दो ओपनर्स शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने जमकर कूटा. मंधाना ने तो पाकिस्तान के गेंदबाजों को ऐसा धोया कि वो कभी भूल नहीं पाएंगी.
मंधाना ने 1 ओवर में लगाए 5 चौके
स्मृति मंधाना ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लक्ष्य को बिल्कुल आसान बना दिया. वो लगातार अटैक करती रहीं, जिससे पाकिस्तान कभी भी खेल में कमबैक नहीं कर पाया. उन्होंने पावरप्ले से ही कूटना शुरू कर दिया था और आउट होने तक ये सिलसिला जारी रखा. आउट होने से पहले उन्होंने एक ओवर 5 चौके ठोक दिए. मंधाना ने 8वें ओवर में तुबा हसन की पहली गेंद पर चौके के साथ शुरुआत की. अगली गेंद को डॉट खेला, लेकिन उसके बाद की 4 गेंदों पर लगातार 4 चौके लगाए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 31 गेंद में 145 की स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए और शेफाली वर्मा के साथ मिलकर 85 रन की पार्टनरशिप की. मंधाना के अलावा शेफाली वर्मा ने 29 गेंद में 40 रन रन की शानदार पारी खेली.
पाकिस्तान की टीम हुई पस्त
विमेंस एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने पूरी तरह सरेंडर कर दिया. बैटिंग के दौरान पाकिस्तान की सभी बल्लेबाज पारी की शुरुआत से ही बेबस नजर आईं. उन्होंने जब भी तेजी से रन बटोरने की कोशिश की, विकेट गंवा दिया. लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहने के कारण पूरी टीम 108 रन बना सकीं. इसमें भारतीय गेंदबाजों का बड़ा हाथ रहा.
दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने कमाल की गेंदबाजी की. पूजा ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं रेणुका ने 4 ओवर के स्पेल में महज 14 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किया. इसके बाद बीच के ओवर्स में श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर नकेल कसे रखा. दीप्ति ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं श्रेयंका ने 3.2 ओवर में केवल 14 रन खर्चे और 2 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चलता किया.