IND vs SA: शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका का निकाला दम, जड़ी करियर की पहली सेंचुरी

भारतीय वुमेंस क्रिकेट टीम की धाकड़ ओपनर शेफाली वर्मा ने एक मात्र टेस्ट में साउथ अफ्रीका की टीम का दम निकाल दिया. उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर शानदार पार्टनरशिप की और अपने करियर पहली सेंचुरी जड़ी. इस शतक के लिए उन्होंने केवल 113 गेंद में लिए, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. शेफाली के साथ स्मृति मंधाना ने भी शतक जमा दिया है. चेन्नई में हो रहे इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में है. दोनों ओपनर्स के बीच रिकॉर्ड 292 रन की पार्टनरशिप हुई. महिला टेस्ट क्रिकेट में ये भारत के लिए अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ पार्टनरशिप है.
शेफाली-मंधाना के आगे साउथ अफ्रीका बेबस
भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज के बाद अब चेन्नई में एक मैच का टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है. एमए चिंदबरम स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम बेबस नजर आई. भारत की दोनों ओपनर्स शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने धीमी शुरुआत की थी. एक बार आंखें जमाने के बाद दोनों ने अपने शॉट खेलने शुरू किए और तेजी से रन बनाए. टेस्ट मैच होने के बावजूद शेफाली ने 113 गेंद और मंधाना ने केवल 122 गेंद में सेंचुरी लगा दी.

Maiden in international cricket for Shafali Verma!
A solid TON from the #TeamIndia opener in Chennai
Well done!
Follow the match | @TheShafaliVerma | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/224yRg4svm
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024

इस पारी में दोनों ने जमकर बाउंड्रीज लगाईं. साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड ने अपनी 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन उनमें से कोई भी विकेट नहीं निकाल सका. इसके अलावा उन्होंने लगभग 5 की औसत से रन भी लुटाए. खबर लिखे जाने तक शेफाली वर्मा 143 रन क्रीज पर मौजूद हैं, जबकि स्मृति मंधाना 149 रन बनाकर आउट हो चुकी है. वहीं भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 298 हो चुका है.
वनडे सीरीज में भी चटाई थी धूल
हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत की महिला टीम ने 3 मैच की वनडे सीरीज में भी साउथ अफ्रीका धूल चटा दिया था. भारत ने तीनों मुकाबले जीतकर क्लीन स्वीप कर दिया था. इस सीरीज में भी स्मृति मंधाना ने दो शतक लगाए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *