IND vs SA: स्मृति मंधाना ने किया साउथ अफ्रीका को तबाह, चेन्नई टेस्ट में जड़ा शतक, 12 दिन में तीसरी बार किया ये कमाल
T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में होने वाली टक्कर को लेकर तो भारत-साउथ अफ्रीका की चर्चा तो है ही, लेकिन एक मुकाबला इन दो देशों की महिला क्रिकेट टीमों के बीच चेन्नई में भी चल रहा है. ये मुकाबला टेस्ट क्रिकेट में जारी है, जिसमें स्मृति मंधाना ने शतक जड़ा है. स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में भी अपने खेल को वहीं से शुरू किया, जहां पर उन्होंने वनडे में उनके खिलाफ इसे छोड़ा था. मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना शतक 122 गेंदों में 19 चौके की मदद से पूरा किया. ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक रहा.
स्मृति मंधाना ने अपने पहले टेस्ट शतक की स्क्रिप्ट सितंबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी. वो शतक मंधाना ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर जड़ा था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया शतक टेस्ट में भारतीय जमीन पर मंधाना के बल्ले से निकला पहला शतक है. स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में ये शतक लगाया है.
शेफाली का मिला साथ, स्मृति ने जमाई धाक
चेन्नई टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने की. दोनों ही खिलाड़ी शुरू से ही शानदार टच में नजर आईं. दोनों खेलते गए और इनके बीच साझेदारी मजबूत होती चली गई. स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर चेन्नई टेस्ट में विकेट को तरसा दिया.
12 दिन में स्मृति मंधाना का तीसरा शतक
स्मृति मंधाना का चेन्नई टेस्ट में जमाया शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले 12 दिनों में निकला तीसरा शतक है. इससे पहले वो वनडे सीरीज में दो बैक टू बैक शतक 16 और 19 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगा चुकी हैं. और अब 28 जून को टेस्ट क्रिकेट में वही काम किया है.
मंधाना के शतक से फ्रंटफुट पर भारत
स्मृति मंधाना के शतक से चेन्नई टेस्ट में भारतीय महिला टीम फ्रंटफुट पर दिख रही है. मंधाना की पारी जितनी और बड़ी होती जाएगी, साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किलें उतनी ही और बढ़ती चली जाएंगी.