IND vs SA : बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन, 5 मैचों में बनाए हैं 400 से ज्यादा रन

IND vs SA : बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन, 5 मैचों में बनाए हैं 400 से ज्यादा रन

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी वनडे विश्व कप फाइनल के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर खेलने उतरेंगे। एक महीने के लिए वह ब्रेक पर थे, इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज का हिस्सा नहीं रहे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में वह खेलते हुए नजर आएंगे। ये मैच मंगलवार से सेंचुरियन में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 14 टेस्ट मैच में 56.18 के औसत से 1236 रन बनाए हैं। 24 पारियों में विराट कोहली ने तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है। साउथ अफ्रीका में विराट ने सात टेस्ट में 51.35 के औसत से 719 रन बनाए हैं। 14 पारियों में उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली के आंकड़े शानदार हैं। 2011 में अपने डेब्यू बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में बिना खाता खोले आउट हुए थे। भारत ने मैच 122 रन से गंवाया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला, जिसमें उन्होंने 46 और 11 रन बनाए। भारत ने ये मैच 10 विकेट से गंवाया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में विराट कोहली के बल्ले से रन निकले। इस मैच में उन्होंने 169 और 54 रन बनाए। ये मैच ड्रॉ पर छूटा। इसके बाद विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान बने। एमएस धोनी ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। चार साल बाद विराट ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला। इसमें उन्होंने 82 और जीरो रन बनाए। भारत ने ये मैच 137 रन से जीता। विराट कोहली की बॉक्सिंग डे टेस्ट में ये पहली जीत थी।

तीन साल बाद सेंचुरियन में विराट कोहली एक खराब दौर से गुजर रहे थे। उन्होंने मैच में 35 और 18 रन बनाए। भारत ने ये मैच 113 रन से जीता। विराट कोहली ने कुल 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला है। इस दौरान उन्होंने 10 पारियों में 42.60 के औसत से 426 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक है। विराट ने बतौर कप्तान दो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीते हैं। विराट कोहली के आंकड़े देखकर फैंस को यही उम्मीद होगी कि एक बार फिर विराट कोहली पुराने अंदाज में खेलते हुए नजर आएंगे।

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *