IND vs SA: कोहली ने तोड़ा लक्ष्मण का रिकॉर्ड, भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंचे
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रन से हार मिली, लेकिन भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दूसरी पारी में संघर्ष करते हुए जो 76 रन की पारी खेली उसने सबका दिल जीत लिया। कोहली को दूसरी पारी में किसी भी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और वह अकेले ही साउथ अफ्रीकी अटैक के सामने लड़ते हुए नजर आए।
दूसरी पारी में सिर्फ गिल की 26 रन तक पहुंच पाए इसके अलावा 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए जिसमें 4 का स्कोर जीरो रहा। कोहली ने अपनी इस 76 रन की पारी के दम पर एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया और अब वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए जहां पहले वीवीएस लक्ष्मण थे।
कोहली निकले वीवीएस लक्ष्मण से आगे
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 38 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 76 रन का स्कोर बनाया और इस पारी के दम पर वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए। कोहली ने वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8781 रन बनाए थे तो वहीं कोहली के नाम पर अब 8790 रन हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर आ गए। भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
15921 रन – सचिन तेंदुलकर
13265 रन – राहुल द्रविड़
10122 रन – सुनील गावस्कर
8790 रन – विराट कोहली
8781 रन – वीवीएस लक्ष्मण
8503 रन -वीरेंद्र सहवाग
विराट कोहली का टेस्ट में प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए खेले 112 टेस्ट मैचों की 189 पारयों में 49.38 की औसत के साथ 8790 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 29 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन रहा है। कोहली ने टेस्ट में 983 चौके और 25 छक्के लगाए हैं जबकि वह इस दौरान 14 बार शून्य पर भी आउट हुए हैं।