IND vs SA: शार्दुल ठाकुर पर बुरी तरह बरसे रवि शास्त्री, बोले- वह बच्चा नहीं है…; इन्हें दी रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह

IND vs SA: शार्दुल ठाकुर पर बुरी तरह बरसे रवि शास्त्री, बोले- वह बच्चा नहीं है...; इन्हें दी रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 32 रनों की शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री आग बबूला हुए। उन्होंने कहा कि भारत को टीम में तीसरे सीमर की जरूरत है जो विदेशी सरजमीं पर काफी अंतर पैदा करता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जब भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हुआ था तो उसमें मोहम्मद शमी का नाम था, लेकिन टखने की चोट के चलते यह तेज गेंदबाज सीरीज से बाहर हो गया जिस वजह से प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला, वहीं शार्दुल ठाकुर टीम में चौथे सीमर के रूप में खेले।

शार्दुल और प्रसिद्ध दोनों ही तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खूब रन लुटाए और जो दबाव शुरुआती स्पेल में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने बनाया था वह उसे बरकरार रखने में नाकामयाब रहे।

इंडिया की इस करारी हार के बाद शास्त्री ने कहा ‘भारत के बॉलिंग अटैक में अनुभव की कमी थी। उनमें से दो ऐसे हैं जो काफी अनुभवी हैं – बुमराह और सिराज – लेकिन उन्हें शमी की काफी कमी खली।’

उन्होंने आगे कहा ‘शार्दुल ठाकुर कोई बच्चा नहीं, बल्कि चौथे सीमर हैं। आपको एक उचित तीसरे सीमर की जरूरत है और यह विदेशों में बड़ा अंतर पैदा करता है।’

शार्दुल और प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा भारतीय स्क्वॉड में अब सिर्फ मुकेश कुमार के रूप में ही एकमात्र तेज गेंदबाज का विकल्प बचा है। भारत ईशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे सीनियर गेंदबाजों से पहले ही आगे बढ़ चुका है जो कभी भारत की मजबूत बॉलिंग अटैक का हिस्सा हुआ करते थे।

रवि शास्त्री के साथ इस चर्चा में मौजूद मार्क निकोलस ने एक बहुत ही दिलचस्प नाम का सजेशन दिया। जो अर्शदीप सिंह है। इस नाम पर आगे कोई चर्चा करता इससे पहले शास्त्री ने एक बहुत ही वैध मुद्दा उठाया। अर्शदीप सिंह ने जोहान्सबर्ग में 5 विकेट हॉल लिया, इसके बाद पार्ल में 4 विकेट चटकाए और वह बाएं हाथ की विविधता भी लाते हैं, लेकिन क्या वह टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं? शास्त्री अभी तक ऐसा नहीं सोचते हैं, लेकिन उन्होंने अर्शदीप को रणजी ट्रॉफी और ज्यादा से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेलने की सलाह दी है।

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *